सिल्क साड़ी पहनने में जितनी सुंदर दिखती हैं, इनकी देखभाल उतनी ही मुश्किल होती है. अगर आपको सिल्क साड़ी की देखभाल का सही तरीका मालूम है तो आप अपनी सिल्क साड़ी को सालों तक पहन सकती हैं. सिल्क की साड़ी की देखभाल कैसे करें? आइए, हम आपको बताते हैं.
सिल्क की साड़ी की ऐसे करें देखभाल
1) सिल्क साड़ी को हमेशा ड्राईक्लीन कराएं.
2) यदि पहली बार सिल्क साड़ी को धो रही हैं, तो फैब्रिक के लेवल पर लिखे इंस्ट्रक्शन को अवश्य पढ़ लें.
3) अगर सिल्क साड़ी को घर पर धोना चाहती हैं तो शैम्पू का इस्तेमाल करें. इसके लिए साड़ी को तीन भागों में धोएं यानी पल्लू, बाकी का हिस्सा और बॉर्डर को अलग-अलग धोएं.
4) सिल्क साड़ी को धोने के लिए प्रोटीनयुक्त शैम्पू का इस्तेमाल करें.
5) हर तीन महीने में साड़ी को फिर से तह करके रखें. इससे साड़ी में फोल्ड के निशान नहीं बनेंगे.
6) सिल्क की साड़ियों को बाकी फैब्रिक से अलग रखें.
7) सिल्क साड़ी को हमेशा साफ़ कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें, अलमारी में ऐसे ही हैंग करके न रखें.
8) सिल्क साड़ी को उल्टा करके प्रेस कर लें, इससे साड़ी सुरक्षित रहेगी और उसकी चमक भी बरकरार रहेगी.
9) सिल्क की साड़ी को स्चार्ट करने के लिए लिक्विड गम का इस्तेमाल करें.
10) सिल्क साड़ी पर लगे दाग़-धब्बे हटाने के लिए हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल करने की बजाय प्रो़फेशनल स्टेन रिमूवल का इस्तेमाल करें.
11) सिल्क साड़ी से रंग छूटने का भी डर होता है, इसलिए पानी में भिगोने से पहले साड़ी को कॉर्नर पर भिगोकर इस बात की जांच कर लें.
12) सिल्क साड़ी को वॉशिंग मशीन में धोने की ग़लती न करें, इससे साड़ी जल्दी खराब हो जाती है.
13) सिल्क साड़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें.
14) सिल्क साड़ी को तेज धूप में सुखाने की ग़लती न करें.
15) सिल्क साड़ी पर प्रत्यक्ष रूप से परफ़्यूम का छिड़काव न करें.
सिल्क की साड़ी की देखभाल के स्मार्ट टिप्स
- ज़री वाली साड़ियों पर परफ्यूम न छिड़कें. इससे ज़री काली पड़ जाती है.
- साड़ी रखने के लिए ख़ास तरह के कवर/लिफाफे का इस्तेमाल करें. इससे साड़ियां हमेशा नई बनी रहेंगी.
- बारिश के समय साड़ियों को अलमारी से निकालकर चेक करती रहें.
- ज़्यादा दिन तक सूटकेस में बंद साड़ियों से महक आने लगती है. इसे दूर करने के लिए सूखे फूल और पत्तियों को सूटकेस में रखें.
- साड़ी अक्सर फॉल की तरफ़ से फटती है, इसलिए इस्तेमाल के बाद हल्के ब्रश से फॉल में लगी गंदगी साफ़ करें.
- हैवी कढ़ाई व ज़रदोज़ी वाली साड़ियों को उल्टा करके तह करें. इससे साड़ी में लगे स्टोन आदि ख़राब नहीं होंगे.