Link Copied
ऋतिक रोशन और सुज़ैन में बढ़ती नज़दीकियां, सुज़ैन के स्टोर पहुंचे ऋतिक (Hrithik Roshan and ex-wife Sussanne Khan Spend Quality Time Together)
ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और कंगना रनौत की बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक बार फिर क़रीब आ रहे हैं ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ( Sussanne Khan ). सुज़ैन और ऋतिक भले ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हों, लेकिन अब भी सुज़ैन हर कदम पर ऋतिक का साथ देती हैं. अक्सर दोनों कभी डिनर करते हुए, तो कभी अपने बच्चों के छुट्टियां मनाते नज़र आ जाते हैं.
इस बार ऋतिक पहुंचे सुज़ैन के इंटीरियर डिज़ाइन स्टोर पर, जिसका नाम है चारकोल प्रोजेक्ट. सुज़ैन और ऋतिक दोनों ने ही ये पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए ऋतिक ने सुज़ैन और उनके गर्ल्स गैंग की तारीफ़ भी की है.
कंगना और ऋतिक के बीच चल रहे विवाद के बीच सुज़ैन ने भी ऋतिक की तरफ़दारी करते हुए एक पिक्चर भी शेयर की थी.
https://twitter.com/sussannekroshan/status/904339430395310083
यह भी पढ़े: OMG!!!33 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ इवेंट में पहुंचें मिलिंद सोमन