Close

काबिल ऋतिक! Brad Pitt को हराकर बने World के तीसरे हैंडसम मैन (Hrithik Roshan ranks world’s 3rd Most Handsome Man)

हॉलीवुड के स्टार्स को रेस में पीछे छोड़ते हुए अपना बॉलीवुड का हीरो बन गया है मोस्ट हैंडसम मैन. जी हां हॉलीवुड के ब्रैड पिट (Brad Pitt) और जॉनी डेप (Johnny Depp) को पछाड़ते हुए ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) बन गए हैं वर्ल्ड के तीसरे मोस्ट हैंडसम मैन. Hrithik Roshan इस लिस्ट में पहला नाम है हॉलीवुड ऐक्टर टॉम क्रूस (Tom Cruise) का, जबकि दूसरा नाम है रॉबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) का. एक फेमस इंटरनेशनल वेबसाइट ने लिस्ट जारी की है. अहम् बात यह है कि ऋतिक ने इस रेस में ब्रै़ड पिट और जॉनी डेप जैसे ऐक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. ऋतिक रौशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल का प्रमोशन शुरू हो चुका है और फिल्म के गाने भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिलहाल ऋतिक की इस फिल्म का टाइटल उनकी इस जीत के साथ एकदम मैच कर रहा है. ऋतिक को मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से कॉन्ग्रैचुलेशन्स!    

Share this article