Close

ऋतिक रोशन रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग नवंबर 2023 में करेंगे शादी, वायरल ट्वीट ने की पुष्टि (Hrithik Roshan To Marry Girlfriend Saba Azad In November 2023, Viral Tweet Claims)

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को पढ़कर ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहे हैं. वायरल ट्वीट से इस बात की पुष्टि हो रही है कि ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नवंबर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

बॉलीवुड से मिली ख़बरों के मुताबिक ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद अब और डेटिंग करने के मूड में नहीं है. कपल सावर्जनिक तौर पर एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए और किस करते हुए नज़र आता है. लेकिन न तो कभी भी ऋतिक ने इस रिश्ते के बारे में कुछ कहा है और और न ही सबा ने.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. ये वायरल ट्वीट@BollywoodKiNews के नाम से वेरिफाइड ट्वीटर हैंडल से किया गया है. इस वायरल ट्वीट की माने तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिश्ते को एक रिश्ते को नया नाम देना चाहते हैं. उसे लाइफ के अगले स्तर तक ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वायरल ट्वीट में इस बात की पुष्टि की गई है कि “ब्रेकिंग न्यूज़:- ऋतिक और सबा आज़ाद नवंबर 2023 में शादी करने जा रहे हैं!” 

हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये पता नहीं, लेकिन इस ट्वीट पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इससे पहले बॉलीवुड लाइफ की ख़बरों से ये भी पता चलता है कि एक बार फिर से ऋतिक से डुबकी लेने की योजना बना रहे थे और उनकी इस डुबकी से उनका परिवार इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता था. उन्हें ये लगता है कि सबा उनके लिए सही ऑप्शन है. रिपोर्ट में इस बात का दावा किया कि ऋतिक और उनके बच्चों व परिवार के साथ-साथ सबा के परिवार ने पूरी खुशी से और पूरे दिल से इस रिश्ते को स्वीकार किया.

Share this article