रितिक रोशन ने दोहरी सफलता हासिल की, क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों के लिए जारी समग्र रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि पर बात करते हुए रितिक रोशन ने कहा, ‘मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो ऐसा महसूस करते हैं और मुझे वोट दिया है. मैं अभिभूत हूं.’ उन्होंने कहा, ‘किसी व्यक्ति में आकर्षक चीज क्या होती है, वह उसकी कहानी, यात्रा और उसका तरीका होता है जिसके जरिये वह व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न स्थितियों से निपटता है. मेरे पात्रों के लिए एक निश्चित रास्ता तलाशना मेरे काम का एक हिस्सा है, जिसमें बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.' आपको बता दें कि इस सर्वेक्षण में बॉलिवुड अभिनेता और 2017 के विजेता शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर रहे. टेलिविजन अभिनेता विवियन डीसेना रैंकिंग में तीसरे, ऐक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ चौथे और ब्रिटिश एशियाई पॉप स्टार जाइन मलिक पांचवें नंबर पर रहे.
Link Copied
