Close

रितिक रोशन ने जीता दशक के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष का खिताब, शाहिद व टाइगर को मिली ये रैंक (Hrithik Roshan Voted Sexiest Asian Male of the decade)

रितिक रोशन (Hrithik Roshan) सही मायनों में सुपरस्टार हैं. उनके चाहनेवाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में फैले हुए हैं.  इस साल रितिक रोशन ने वॉर और सुपर 30 जैसी हिट फिल्में दी हैं और अब एक और बड़ी उपलब्धि उनकी झोली में आ गिरी है. लंदन में बुधवार को जारी एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन को 2019 के साथ-साथ इस दशक का सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुना गया है. जी हां, 47 वर्षीय अभिनेता रितिक रोशन ब्रिटिश साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा जारी वार्षिक ‘सेक्सिएस्ट एशियन मेल’ रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. अभिनेता का चयन दुनियाभर के फिल्म प्रशंसकों के वोटों, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर चर्चाओं के साथ-साथ साल भर रहे उनके व्यापक प्रभाव के आधार पर किया गया है. Hrithik Roshan Hrithik Roshan रितिक रोशन ने दोहरी सफलता हासिल की, क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों के लिए जारी समग्र रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि पर बात करते हुए रितिक रोशन ने कहा, ‘मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो ऐसा महसूस करते हैं और मुझे वोट दिया है. मैं अभिभूत हूं.’  उन्होंने कहा, ‘किसी व्यक्ति में आकर्षक चीज क्या होती है, वह उसकी कहानी, यात्रा और उसका तरीका होता है जिसके जरिये वह व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न स्थितियों से निपटता है. मेरे पात्रों के लिए एक निश्चित रास्ता तलाशना मेरे काम का एक हिस्सा है, जिसमें बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.' आपको बता दें कि इस सर्वेक्षण में बॉलिवुड अभिनेता और 2017 के विजेता शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर रहे. टेलिविजन अभिनेता विवियन डीसेना रैंकिंग में तीसरे, ऐक्‍शन हीरो टाइगर श्रॉफ चौथे और ब्रिटिश एशियाई पॉप स्टार जाइन मलिक पांचवें नंबर पर रहे.

Share this article