ना, ना....घबराइए नहीं, यह मुकाबला रियल नहीं, बल्कि रील लाइफ़ में होगा. जी हां, यशराज फिल्म्स के एक प्रोजेक्ट में रितिक रोशन और टाइगर श्राफ एक साथ नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ अानंद करेंगे. यह फिल्म अगले साल अप्रैल महीने से फ्लोर पर जाएगी और जनवरी 2019 में रिलीज़ होगी.

डांस प्रेमियों के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी, क्योंकि बॉलीवुड के दो सुपर डांसर्स पहली बार एक साथ नज़र आएंगे. बुधवार को यश चोपड़ा के वर्षगांठ के अवसर पर इस प्रोजेक्ट की धोषणा की गई. दिलचस्प बात यह है कुछ समय पहले सुनने में आया था कि सिद्धार्थ टाइटर के साथ हॉलीवुड की ब्लॉकबास्टर रैंबो का रिमेक बना रहे हैं. तभी यह भी अफवाह उड़ी थी कि इस प्रोजेक्ट के लिए रितिक को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन सिद्धार्थ ने इससे इंकार कर दिया था. अब जानना यह है कि उस फिल्म को पीछे ढकेल दिया गया या फिर टाल दिया गया. आपको बता दें कि टाइगर रितिक के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने बहुत बार स्वीकार किया है कि रितिक से उन्हें प्रेरणा मिलती हैं. रितिक ने भी टाइगर को अपने फिटनेस ब्रैंड का चेहरा बना दिया. अब दोनों एक साथ स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं. टाइगर की यशराज के साथ यह पहली फिल्म है, जबकि रितिक धूम2 के बाद 11 साल बाद यथराज फिल्म्स के साथ आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 11 का आगाज़! सलमान खान की फीस सुनकर दंग रह जाएंगे आप!
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें