Link Copied
बिग बॉस 11 का आगाज़! सलमान खान की फीस सुनकर दंग रह जाएंगे आप! (Bigg Boss 11: Is Salman Khan Getting 11 Crore Per Episode?)
टेलिविज़न के सबसे एंटरटेनिंग रिेएलिटी शो बिग बॉस का 11वां सीज़न भी अब शुरू होने वाला है. इसका आगाज़ सलमान खान ने कर दिया है. एक बार फिर सलमान खान बिग बॉस शो होस्ट करने वाले हैं. 1 अक्टूबर से ऑनएयर होने वाले इस शो का इंतज़ार लोग सलमान खान के लिए करते हैं. सलमान इस शो के कई सीज़न होस्ट कर चुके हैं. लेकिन इस बार सलमान खान की फीस सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ख़बरें हैं कि सलमान एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ ले रहे हैं. वैसे जब सलमान से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस सवाल को इग्नोर कर दिया.भले ही सलमान ने इस सवाल का जवाब न दिया हो, लेकिन उन्होंने लॉन्च के दौरान ये ज़रूर बताया कि बिग बॉस के शो की टीआरपी उन्हीं की वजह से बढ़ती है. अब जब सलमान ये बात जानते हैं कि शो की टीआरपी उन्हीं की वजह से ही है, तो अच्छी ख़ासी फीस तो बनती है.
वैसे बिग बॉस 11 का लॉन्च काफ़ी धमाकेदार रहा. सलमान ने जुड़वां 2 का प्रमोशन करते हुए फिल्म का गाने पर एंट्री भी ली. देखें वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BZh2IR8FmWW/
इस बार शो में दो घर बनाए जाएंगे, क्योंकि शो की थीम पड़ोसियों पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें: देखिए भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग शूट