Close

‘हम भारत हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये…’ अब अमिताभ बच्चन ने लक्षद्वीप के सपोर्ट में शेयर किया पोस्ट, लिखा ये स्ट्रॉन्ग मैसेज (‘Hum Bharat Hain. Hamari aatmanirbharta pe anch mat daliye…’ Amitabh Bachchan breaks silence on Maldives controversy)

मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप (Lakshadweep vs Maldives debate) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. आम से लेकर खास लोग सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी ट्वीट कर इस जंग (Maldives controversy) में देश के सपोर्ट में उतर आए है. इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सलमान खान (Salman Khan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं. और अब बिग बी ने भी लक्षद्वीप के सपोर्ट (Big B on Maldives controversy) में एक पोस्ट शेयर किया है और स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ अपनी बात रखी है और लिखा है हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए. 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sahwag) का एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में सहवाग ने भारत के आईलैंड की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, "चाहे उडुपी के खूबसूरत समुद्र तट हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक, या हमारे देश के अन्य खूबसूरत समुद्र तट हों, भारत में ऐसी कई अनजान जगहें हैं, जिनमें  बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. भारत सभी आपदाओं को अवसर में बदलना जानता है और ये इन जगहों को टूरिस्टों के लिए आकर्षक बनाने और इकोनॉमी को बूस्ट करने का ऐसा ही अवसर है."

अब बिग ने सहवाग के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, "वीरू पाजी... ये बिलकुल सच है और हमारे देश की सही भावना के अनुरूप है... हमारे देश सबसे बेस्ट है... मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे बहुत खूबसूरत जगह हैं... वॉटर बीचेज और अंडरवॉटर का एक्सपीरियंस तो शानदार है." बिग बी ने देश को सपोर्ट करते हुए आगे लिखा, "'हम भारत हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये..."

दरअसल जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लक्षद्वीप की यात्रा की और वहां की सुंदरता का बखान किया, तब से सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से की जाने लगी. इसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा और सभी लक्षद्वीप के टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात करने लगे. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर सपोर्ट एक्सटेंड किया.

Share this article