Close

दीया मिर्जा के बेटे अव्यान हुए 3 साल के, एक्ट्रेस ने बेटे के लिए होस्ट की इंटीमेट बर्थडे पार्टी, सोहा अली और नेहा धूपिया हुई पार्टी में शामिल (Dia Mirza Hosts Intimate Birthday Party For Son Avyaan, Soha Ali Khan And Neha Dhupia Attend)

दीया मिर्जा और वैभव रेखी के बेटे अव्यान 3 साल हो गए हैं. बेटे के तीसरे बर्थडे के अवसर पर कपल ने इंटीमेट आउटडोर पार्टी होस्ट की.

अव्यान के बर्थडे बैश में सिर्फ फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्त, जिनमें सोहा अली खान और नेहा धूपिया शामिल हुईं. दीया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटे के बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में बहुत से गेस्ट और दीया मिर्जा की बेस्ट फ्रेंड सोहा अली और नेहा धूपिया भी नजर आ रही हैं.

वायरल हुई इन फोटोज में दीया अपने बेटे अव्यान की केक कटिंग में हेल्प करते हुए नजर आ रही हैं. अन्य फोटोज में एक्ट्रेस अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ गाला टाइम बिताते हुए दिखाई दे रही हैं.

आउटडोर होस्ट की इस बर्थडे पार्टी की थीम जंगल बेस्ड रखी थी. इस पार्टी में बच्चे ही नहीं, बड़े लोग भी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पार्टी में नेहा धूपिया और सोहा अली खान के साथ-साथ अन्य सेलेब्स मॉम्स फोटो क्लिक करते हुए नज़र आए.

एक फोटो में बर्थडे बॉय डायनासोर के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है और नेहा भी उनके साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं.

बर्थडे बॉय अव्यान ने जंगल-थीम से मोटिवेट हो पार्टी के लिए एनिमल-प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रहे.

व्हाइट आउटफिट पहने हुए नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अव्यान की बर्थडे पार्टी की झलक दिखाते हुए 2 फोटो शेयर की है.

साथ में लिखा - हैप्पी बर्थडे हमारे अव्यान. खुश रहो, एक्साइटेड रहो. दीया मिर्जा-वैभव रेखी.

दीया मिर्जा और वैभव रेखी के बेटे बेटे अव्यान की बर्थडे पार्टी में उनकी सौतेली बेटी समायरा नजर नहीं आ रही हैं.

खैर कोई नहीं. लेकिन अव्यान के बर्थडे बैश की ये तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

Share this article