Close

राखी सावंत हॉस्पिटल में एडमिट, बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल बेड से हुईं तस्वीरें वायरल, हार्ट की बीमारी से जूझ रही हैं ड्रामा क्वीन (Rakhi Sawant hospitalised, Actress is suffering from a serious heart disease, Pictures of her lying unconscious on a hospital bed go viral)

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन (Drama Queen in Bollywood) और अपनी ऊलजुलूल हरकतों से सोशल मीडिया पर लोगों को एंटरटेन करनेवाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर परेशान करनेवाली खबर आ रही है. राखी सावंत हॉस्पिटलाइज्ड (Rakhi Sawant hospitalised) हो गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार हार्ट की प्रॉब्लम की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें राखी बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल बेड पर सोई नजर आ रही हैं. सबसे पहले पैपराजी विरल भयानी ने राखी सावंत की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और नर्स उनकी देखभाल कर रही है. इसके बाद राखी की ये तस्वीरें धडल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल (Rakhi Sawant's pics go viral) हो रही हैं. तस्वीरें देखकर उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी को हार्ट की कुछ सीरियस प्रॉब्लम (Rakhi Sawant is suffering from a heart disease) हुई है, जिसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल बेड पर लेटी राखी बेहोशी की हालत में नजर आ रही हैं. उनके लेफ्ट हाथ में कैनोला लगा हुआ है और राइट हैंड में पल्स ऑक्सीमीटर लगा हुआ है और नर्स उनके ब्लड प्रेशर चेक कर रही हैं. हालांकि उनकी हेल्थ को लेकर हॉस्पिटल की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है और हर कोई उनकी हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहा है. उनके एक्स हस्बैंड रितेश ने कहा कि जल्द ही उनकी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया जाएगा.

ये तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई राखी के लिए परेशान हो रहा है और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है. हालांकि कुछ लोग इसे राखी का नया ड्रामा भी बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

बता दें कि राखी पिछले काफी समय से दुबई में रह रही थीं, लेकिन पति आदिल खान दुर्रानी के साथ विवादों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं. इस बीच कुछ समय पहले वो इंडिया लौट आई हैं और इन दिनों एक बार फिर से अपने एक्स हसबैंड रितेश के साथ नजर आ रही हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में रेड कलर का तौलिया पहनकर पहुंच गई थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Share this article