Link Copied
Shahrukh::मैं आमिर की तरह डिसिप्लिन्ड नहीं हो सकता- शाहरुख खान (देखें वीडियो)
बॉलीवुड के खान्स कभी साथ हैं, तो कभी अलग. बात करें अगर इन दिनों की तो फिलहाल दोस्ती यारी की लहर चल रही है. इन दिनों शाहरुख(Shahrukh khan) कर रहे हैं आमिर की तारीफ़. आमिर ने फिल्म 'दंगल' के लिए पहले वज़न बढ़ाया फिर घटा लिया. उनकी इस फिटनेस के कायल हो गए हैं शाहरुख खान. उन्होंने एक लाइव वीडियो चैट के दौरान कहा, "आमिर बहुत अनुशासित हैं और वह अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करते हैं. दो साल पहले जब मैं उनसे मिला था तो उन्होंने काफ़ी वज़न बढ़ाया हुआ था और अब उन्होंने अपना अतिरिक्त वज़न घटा लिया है. मैं इतना अनुशासित नहीं हो सकता. (देखें वीडियो.)
https://youtu.be/cq6LZQNKXY8