हिना खान जितनी पॉप्युलर अपनी खूबसूरती के लिए हैं उतनी ही वो अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वो टीवी की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन पिछले दिनों उनके पिता के निधन के बाद हिना का वज़न थोड़ा बढ़ गया था और अब हिना ने उसके बारे में खुलासा किया और लोगों को जागरूक करनेवाला संदेश भी दिया है.
हिना ने लिखा कि कुछ स्वाभाविक कारणों के चलते इन कुछ महीनों में मेरा वज़न बढ़ गया था और मैंने ये तक ध्यान नहीं दिया कि कितने किलो वज़न बढ़ चुका है. मेरी मेंटल हेल्थ ज़्यादा ज़रूरी थी और मैं सिर्फ़ वही चीजें करना चाहती थीं जिनसे मुझे ख़ुशी मिले. कभी-कभी खुद के लिए वक़्त निकालें, छोटी-छोटी चीजों में ख़ुशियां ढूंढ़ें, वो तमाम चीज़ें करें जिन्हें करने से आपको ख़ुशी मिलती है या जो आप करना पसंद करते जो, बिना ये सोचे कि लोग क्या सोचेंगे या मैं कैसी दिख रही हूं. आख़िरकार ज़िंदगी में कुछ भी करने के लिए दिमाग़ी रूप से सही और संतुलित होना ज़्यादा ज़रूरी है और शारीरिक ख़ूबसूरती के आगे मैंने अपनी मेंटल हेल्थ को चुना और अब मैं वापस एक्शन में आ चुकी हूं.
हिना ने एक मिरर सेल्फ़ी के ज़रिए इंस्टा स्टोरी पर अपनी बात रखी. तस्वीर शेयर कर कही अपने दिल की बात.
हिना के पिता का निधन इसी वर्ष एप्रिल में हुआ था. हिना अपने पिता के बेहद क़रीब थीं और काफ़ी टूट चुकी थीं इसलिए हिना ने अब जाकर अपनी उस वक़्त की मनोस्थिति का खुलासा किया और लोगों को भी अपनी मेंटल हेल्थ को तवज्जो देने को कहा.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)