कभी अपने डेब्यू को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर, बॉलीवुड के स्टारकिड्स अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. इस साल कई स्टारकिड्स पर्दे पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan). वैसे तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) के भाई इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में इब्राहिम अली खान साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'पुष्पा 2' की सेंसेशन गर्ल श्रीलीला (Sreeleela) के साथ नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने पब्लिकली श्रीलीला को प्यार से गले भी लगाया, जिसे देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या पलक तिवारी का रिटायरमेंट हो गया है?
इब्राहिम अली खान जल्द ही पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और खबर है कि इस साल वो कई स्टारकिड्स को बॉक्स ऑफिस पर टफ कॉम्पिटिशन दे सकते हैं. दरअसल, सैफ अली खान के लाड़ले फिल्म 'दिलेर' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस बीच हाल ही में वो 'पुष्पा 2' की सेंसेशन गर्ल श्रीलीला के साथ नजर आए, जिसके बाद फैन्स यही सवाल कर रहे हैं कि क्या पलक अब इब्राहिम की एक्स हो गई हैं. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर इब्राहिम अली खान ने छुपाया अपना चेहरा तो पैप्स को इग्नोर करती दिखीं पलक तिवारी, न्यू ईयर वेकेशन मनाकर दोनों लौटे वापस (Ibrahim Ali Khan Hid His Face at Airport, Palak Tiwari Was Seen Ignoring Paps, Both Returned After Celebrating New Year Vacation)
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें इब्राहिम अली खान, साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों हंसते-मुस्कुराते हुए एक साथ बाहर आते हैं और बकायदा पपाराजी को पोज भी देते हैं. कैमरे लिए साथ में पोज देने के बाद इब्राहिम अली खान बकायदा किसिक फेम श्रीलीला को बड़े प्यार से गले भी लगाते हैं और फिर उन्हें बाय करते हैं.
वीडियो में जिस तरह से इब्राहिम और श्रीलीला एक-दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि यह जोड़ी किसी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री की ओर इशारा कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'दिलेर' में इब्राहिम और श्रीलीला साथ नजर आने वाले हैं, इसी फिल्म के सिलसिले में दोनों मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान इब्राहिम अली खान, श्रीलीला की मां से भी मिले और उन्हें भी प्यार से गले लगाते दिखे.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स भी पलक तिवारी को लेकर चुटकी ले रहे हैं. कोई पलक को इब्राहिम का एक्स बता रहा है तो कोई कह रहा है कि पलक तिवारी का रिटायरमेंट हो गया है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है- 'पलक तिवारी का रिटायरमेंट हो गया क्या. पलक तिवारी उनके लिए सही नहीं है और श्रीलीला एक रानी है जो इब्राहिम को डिजर्व करती हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा है- 'जोड़ी मस्त है', जबकि तीसरे ने लिखा है- 'एक नया जीजा जी मिल गया' और चौथे यूजर ने लिखा है- 'पलक तिवारी से तो बेहतर है ये.'
इब्राहिम अली खान के साथ श्रीलीला कैजुअल लुक में नजर आईं. उन्होंने लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स पहना हुआ था. अपने लुक को उन्होंने पिंक स्लीपर्स, ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था. वहीं इब्राहिम डार्क ग्रीन कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया था. यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं पलक तिवारी? एक ही लोकेशन से आई तस्वीरों ने खोल दी सारी पोल (Palak Tiwari Enjoying Vacation in Maldives With Ibrahim Ali Khan? Pictures From Same Location Revealed Everything)
आपको बता दें कि श्रीलीला साउथ फिल्मों की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 23 साल की इस एक्ट्रेस ने साल 2022 में दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था और ऐसा करके उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं बात करें पलक और इब्राहिम की तो पिछले दिनों दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पलक और इब्राहिम साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करके मुंबई लौटे थे, तभी पपाराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.