कल रात मुंबई के एनएससीआई डोम में आइफा अवार्ड्स का आयोजन किया गया. लेकिन इस साल आइफा अवॉड्स में वैसी रंगत देखने को नहीं मिली, जितनी कि हर साल देखने को मिलती है.  पिछले 19 साल से इसे दुनिया के अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता रहा है. इसका 20वां संस्करण मुंबई में आयोजित किया गया. पर पुरस्कार समारोह से ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री गायब रही. बारिश के कारण ज़्यादातर एक्टर अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने नहीं पहुंच पाए जो आए भी वे बहुत देर से पहुंचे. मुंबई में जमकर हुई बारिश के चलते कई सितारे कार्यक्रम में पहुंच ही नहीं सके औऱ जो पहुंचे भी वे इतनी देरी से पहुंचे कि टिकट खरीदकर आइफा अवार्ड्स देखने पहुंचे तमाम सिनेप्रेमी घर लौटने लगे. इन अवार्ड्स में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा इशान खट्टर को फिल्म 
धड़क के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का और सारा अली खान को फिल्म 
केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड दिया गया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म 
अंधाधुन को सबसे ज़्यादा 13 कैटेगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया. 
पद्दमावत और
 राजी को 10 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया.   
देखें पिक्स और अवॉर्ड लिस्ट....
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बेस्ट पिक्चर: राजी
बेस्ट निर्देशक : श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
बेस्ट एक्टर (फीमेल) : आलिया भट्ट (राजी)
बेस्ट एक्टर (मेल) :  रणवीर सिंह (पद्मावत)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) : अदिति राव हैदरी
बेस्ट सपोर्टिग रोल (मेल) : विकी कौशल
बेस्ट स्टोरी : अंधाधुन
बेस्ट लिरिसिस्ट : अमिताभ भट्टाचार्य
बेस्ट सिंगर : अरिजीत सिंह