लगता है आमिर खान के भांजे इमरान खान को एक बार फिर से प्यार हो गया है. हाल ही में इमरान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ हाथों में हाथ डाले आउटिंग करते हुए स्पॉट हुए.आउटिंग पर निकले इमरान और लेखा का हाथों में हाथ डाले जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जाने तू या जाने ना फेम इमरान खान उन स्टार्स में से हैं, जो बहुत कम लाइमलाइट में रहते हैं. हाल ही में आमिर खान के भांजे इमरान को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया. इमरान और लेखा को एक साथ इस तरह देखकर उनके डेटिंग की अफवाहें को और भी हवा मिल गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि लेखा वाशिंगटन तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. लेखा ने साल 2013 में इमरान खान के साथ फिल्म मटरू की बिजली मंडोला में काम किया था. विशाल भारद्वाज द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थी.
पैपराजी अकाउंट की ओर से इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में फॉर्मर एक्टर ब्लैक कलर की टी शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए सुपर कूल लग रहे हैं. वहीं लेखा वाशिंगटन भी प्रिंटेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. क्राउड के बीच से गुजरते हुए लेखा और इमरान एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए निकल रहे हैं. कपल को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे एक-दूसरे के साथ काफ़ी खुश हैं।

इमरान और लेखा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. किसी ने लिखा है कि इमरान खान बहुत खुश और चिल लग रहे हैं, तो किसी ने अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा कि लेखा वाशिंगटन को तलाक लेना चाहिए और इमरान खान से शादी कर लेनी चाहिए... शादी को सर्कस क्यों बनाया जाए... मामू जैसे भांजा के बारे में हम सभी जानते हैं.

एक तीसरे यूजर ने भी कमेंट किया है कि वह वैसे ही दिख रहे थे जैसे जाने तू या जाने ना और मेरी ब्रदर की दुल्हन में थे."

कोई इन्हें फिल्मों में वापस देखना चाहता है तो कोई कह रखा है कि बॉलीवुड ने एक रत्न खो दिया क्योंकि उसकी किस्मत कहीं और है. एक्टर के चाहने वालों वीडियो पर रेड-हार्ट और फायर इमोजीस बनाकर सेंड किये हैं.