विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की पुष्टि की. भारतीय सेना ने बालाकोट, चकोटी, मुज़्फराबाद में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सबसे बड़े कैंप को बरबाद किया. इस हमले में जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी नष्ट हो गया. अंदाज़ा है कि इस हमले में कम से कम 200-300 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.
दरअसल, ख़बर मिली थी कि आतंकवादी कोई बहुत बड़ा धमाका करने के फ़िराक में थे. उनकी इसी मंशा को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय वायुसेना ने हल्ला बोल कर अपने शौर्य व पराक्रम की बानगी पेश की. इस सर्जिकल स्ट्राइक में इस बात का भी ध्यान रखा गया कि इससे आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, तभी तो सुबह तड़के क़रीब तीन-साढ़े तीन बजे इसे अंजाम दिया गया.
एनएसए अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी. आज सुबह भारतीय वायुसेना मिराज 2000 फाइटर जेट ने एलओसी के अंदर 80 किमी जाकर जैश के लॉन्च पैड व अन्य कैंपों को बुरी तरह से तहस-नहस कर डाला. सूत्रों के अनुसार, इसे देख पाकिस्तान के एफ16 हवाई जहाज ने उड़ान भरी थी, पर भारतीय हवाई जहाज को देख वापस चले गए.
देशभर में सर्जिकल स्ट्राइक 2 को लेकर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें फिल्मी सितारे में पीछे नहीं है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन ने सर्जिकल स्ट्राइक व भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ़ की. सभी का कहना था कि अंदर घुसकर मारो दुश्मनों को... हवन की शुरुआत हो चुकी है... वाकई हम सभी को अपने देश व सेना पर गर्व है. जय हिंद!
Link Copied
