Close

देखें भारती सिंह के Star Studded बेबी शावर की इनसाइड तस्वीरें! अंकिता लोखंडे, देबिना बनर्जी, रुबीना से लेकर फराह खान तक ने किया भारती का बेबी शावर सेलिब्रेशन (Inside Bharti Singh’s star studded Baby Shower, From Ankita Lokhande, Debina, Rubina Dilai to Farah Khan, celebrate Bharti Singh’s baby shower)

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) दूसरी बार प्रेग्नेंट (Bharti Singh second pregnancy) हैं. कॉमेडियन 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बननेवाली हैं. जल्दी ही भारती गुड न्यूज देनेवाली हैं. डिलीवरी से पहले बीते कल भारती ने ग्रैंड बेबी शॉवर (Bharti Singh's Baby Shower) पार्टी होस्ट की, जिसकी इनसाइड तस्वीरें (Inside pics from Bharti Singh's Baby Shower party) सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

भारती सिंह ने पिछले महीने अपने व्लोग में अनाउंस किया था कि वो दूसरी बार मां बननेवाली हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, "हम फिर से प्रेग्नेंट हैं." 

भारती की जल्दी ही डिलीवरी होनेवाली है. डिलीवरी से ठीक पहले पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने भारती के लिए बेबी शॉवर होस्ट किया. इस स्टार स्टडेड बेबी शॉवर पार्टी में टीवी के कई सितारे पहुंचे और सबने जमकर एन्जॉय किया. 

भारती के बेबी शॉवर पार्टी का कलर थीम पिंक था. कॉमेडियन भी अपनी बेबी शॉवर पार्टी में पिंक रंग का गाउन पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पैप्स को जमकर पोज़ दिए. हर्ष और गोला (Gola) ने मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करके पहुंचे थे, जिससे ये परफेक्ट फैमिली मोमेंट बन गया था. 

भारती के बेबी शॉवर पार्टी के लिए वेन्यू को बलून्स से डेकोरेट किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. भारती ने इस मौके पर केक भी कट किया और हर मोमेंट को एन्जॉय किया.

भारती के बेबी शॉवर पार्टी में कई टीवी स्टार्स ने शिरकत की. फराह खान, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अंकिता लोखंडे, देबिना बनर्जी, अली गोनी, जास्मिन भसीन सहित कई सेलेब्स ने बेबी शॉवर पार्टी में पहुंचकर जमकर मस्ती की. लाफ्टर शेफ (Laughter Chef) की पूरी टीम भी इस मौके पर पहुंची थी और सबने खूब एन्जॉय किया और फ़ोटो क्लिक करवाए.

भारती के बेबी शॉवर पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और भारती को दूसरी बार मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.

Share this article