इस अंदाज़ में करीना कपूर ने मनाया अपना जन्मदिन, देखिए पार्टी पिक्स (Inside Kareena Kapoor’s birthday bash)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज करीना कपूर (Kareena Kapoor) की 38वीं सालगिरह है. इस मौक़े पर कल देर रात करिश्मा कपूर, सोहा अली ख़ान, कुणाल खेमू, रनधीर कपूर और बबिता ने करीना के घर पर पार्टी की और मस्ती भरे अंदाज़ में बेबो (Bebo) का जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट किया. जैसे ही रात के 12 बजे बेबो ने कस्टमाइज़्ड केक काटा और जिस पर लिखा था, यू आर रॉक स्टार.
सोहा और करिश्मा ने पार्टी के पिक्स शेयर किए, जिसे देखकर साफ समझ में आ रहा है कि सबने जमकर मज़े किए.करिश्मा ने करीना को बेस्ट फ्रेंड कहते हुए लिखा, सबसे अच्छी बहन, मेरी आधार स्तम्भ, मेरी बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे. उसके अलावा उन्होंने बहुत-सी पिक्स शेयर की, जिसमें घर के सारे लोग मस्ती करते हुए नज़र आए. एक फैमिली फोटो में सभी कैप पहने नज़र आए और करीना भी ख़ूब ख़ुश नज़र आ रही थीं. सोहा अली ख़ान ने भी सोशल मीडिया पर बेबो को बर्थडे विश किया. सोहा ने लिखा, , “Sparkle and shine !!! Happy birthday !!! ❤️❤️?.” आप देखिए पार्टी के पिक्स.
ये भी पढ़ेंः HBD Kareena: देखिए करीना की 10 ग्लैमरस Pics (See 10 Glamours Pics Of Kareena Kapoor)