बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज इंफाल में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे ले रहे हैं. शादी की प्री फेस्टिविटीज़ शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर लवबर्ड की प्री फेस्टिविटीज़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
होने वाली दुल्हन के दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने प्रीवेडिंग फेस्टिविटीज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को लिन लैशराम ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं. शेयर की गईं इन फोटोज में रणदीप हुड्डा अपनी होने वाली दुल्हनिया के रंग में पूरी तरह से रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहली तस्वीर में रणदीप और उनका होने वाली दुल्हनिया लिन रेड कलर का ट्रेडिशनल शॉल ओढ़े हुए फ्रेंड्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में ऑफ व्हाइट शर्ट के साथ लाइट ब्लू करलर की पैंट पहने हुए डांसिंग पोज में दिखाई दे रहे हैं, जबकि लेमन कलर की कॉटन साड़ी में लिन बेहद खुश और प्यारी लग रही हैं. तीसरी तस्वीर में सब लोग मिलकर डिनर कर रहे हैं.
इन सभी तस्वीरों में रणदीप की बड़ी सी स्माइल के पीछे उनके चेहरे की ख़ुशी साफ झलक रही है.
बता दें कि रणदीप हुड्डा और मणिपुरी मॉडल कम एक्ट्रेस लिन लैशराम काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब जाकर लवबर्ड ने अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाने के बारे सोचा. बीते वीकेंड पर ही कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट की.