Close

शादी से पहले पूजा करते, तिलक लगवाते, ढोलक बजाते दिखे निक जोनस… शादी के 6 साल बाद प्रियंका चोपड़ा- निक की प्री-वेडिंग फंक्शन और पूजा की तस्वीरें आईं सामने (Inside pics from Priyanka Chopra, Nick Jonas pre-wedding festivities goes viral, Nick plays dhol, Applies Tilak, couple perform Wedding Pooja)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka  Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को 6 साल हो चुके हैं. दोनों अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. दोनों एक प्यारी सी बेटी मालती मैरी जोनस (Malti Marry Jonas) के पैरेंट्स बन चुके हैं और अक्सर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते हैं. 

अब चोपड़ा- निक की शादी के 6 साल बाद उनकी प्री वेडिंग फंक्शन और प्री वेडिंग पूजा की कई अनसीन तस्वीरें (Priyanka Chopra, Nick Jonas pre-wedding festivities pics) सामने आई हैं, जिसमें दोनों शादी से पहले की रस्में निभाते और एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  

प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उमैद भन पैलेस में दो रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. इस बीच उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें प्रियंका और निक बड़े प्यार से सारी रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka  Chopra) और निक की शादी की रस्मों की ये अनदेखी तस्वीरें बहुत ही प्यारी हैं. एक तस्वीर में प्रियंका निक को गले पर किस करते हुए प्यार बरसाती नजर आ रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में  निक जोनस ढोलक बजाते  दिख रहे हैं.

एक तस्वीर में प्रियंका के भाई सिद्धार्थ (Priyanka Chopra's Brother Siddharth Chopra) अपने होनेवाले जीजा के माथे पर लगाते हुए उन्हें फैमिली में वेलकम कर रहे हैं. इस तस्वीर में निक के हाथ में गेंदे के फूल के साथ अक्षत और 500 रुपये का नोट है. तस्वीर में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और अन्य रिश्तेदार भी नजर आ रही हैं. 

इसके अलावा शादी से पहले घर में हुई पूजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सलवार-सूट पहने प्रियंका और कुर्ता-पायजामा पहने निक बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और विधि-विधान से पूजा करते दिख रहे हैं.  

कुछ तस्वीरों में प्रियंका पति पर प्यार बरसाती भी नजर आ रही हैं और दोनों बेहद खुश लग रहे हैं. ये तस्वीरें एशियन वेडिंग मैगजीन ने शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और ट्रेंड कर रहे हैं. उनके फैंस भी ये तस्वीरें देखकर खुश हो गए हैं और अपने फेवरेट कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. 

Share this article