छोटे पर्दे के कई सीरियल्स कई ऐसे हैं जो सालों से दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि इन सीरियल्स के कलाकार दर्शकों के दिलों पर राज भी करते हैं. टीवी के इन सीरियल्स में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे ज्यादा पापुलर है और इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ये साल 2009 से लगातार दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो ने हर एक्टर को जमीन से आसमान तक पहुंचाया, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे हैं जो शो छोड़ने के बाद गुमनामी के शिकार हो गए. उन गुमनाम सितारों में एक संजय गांधी (Sanjay Gandhi) भी हैं, जिन्होंने सीरियल में नैतिक के पिता और अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) के ससुर महेंद्र प्रताप सिंहानिया का रोल किया था. आज टीवी की अक्षरा के ससुर संजय गांधी कंगाली की कगार पर पहुंच गए हैं और उनके पास घर का किराया तक भरने के लिए पैसे नहीं हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में साल 2009 से 2012 तक संजय गांधी ने अक्षरा के ससुर का किरदार निभाया था और उनका किरदार दद्दा जी के नाम से फेमस था. हालांकि वो तीन दशक तक शोबिज का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आज आलम यह है कि उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं. हाल ही में अपनी माली हालत पर उन्होंने खुलकर एक इंटरव्यू में बात की. यह भी पढ़ें: ‘आप सच को कैसे मिटाएंगे…’ निखिल पटेल को गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करते देख तिलमिलाईं दलजीत कौर, फिर से किया पति का पर्दाफाश (‘How will You Erase The Truth…’ Dalljiet Kaur Was Stunned to See Nikhil Patel Enjoying With His Girlfriend, Exposed Her Husband Again)
फिलहाल एक्टर 'झनक' में अपने ट्रैक के फिर से शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कलाकार की लाइफ ऐसी ही होती है. जब हम काम कर रहे होते हैं तो सब ठीक रहता है, लेकिन जब काम नहीं होता है तो अचानक से जैसे सब कुछ खत्म हो जाता है. एक्टर की मानें तो वो एक चल रहे शो का हिस्सा होने के बावजूद आर्थिक तौर पर बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
संजय गांधी ने बताया कि जब वो 'झनक' से जुड़े तो उन्हें बताया गया था कि शुरु में करीब 20 दिन की ही शूटिंग करनी होगी, उसके बाद दो महीने का ब्रेक रहेगा और वो फिर से कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अब तक 9 महीनों में सिर्फ 20 दिन की शूटिंग की है और मैं अपने ट्रैक के फिर से खुलने का इंतजार कर रहा हूं.
एक्टर ने आगे कहा कि मई के बाद उन्हें टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिला है. दुखी होकर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं है तो वो लोग मुझे बता सकते थे. मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट ले सकता था, लेकिन मैं उनके अपडेट का इंतजार करता रह गया. वाकई एक एक्टर होने का यह सबसे मुश्किल पार्ट है.
आर्थिक संकट से जूझ रहे एक्टर ने अपने इस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे शहर में खुद को बनाए रखने के लिए पैसों की जरूरत है और मेरे पास इनकम को दूसरा कोई सोर्स नहीं है. एक्टर की मानें तो कोविड-19 के दौरान उन्होंने अपनी सेविंग्स खत्म कर दी थी. अब वो अंधेरी में किराए के एक घर में रहते हैं और उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं है. ऐसे में किराया चुकाने के लिए उन्हें अपने दोस्तों से पैसे उधार मांगने पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: बीमार हैं ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी, परेशान पिता ने बताया- गुरुचरण सिंह का इलाज चल रहा है लेकिन सुधार में… (‘Taarak Mehta’s Sodhi is ill, Worried Father Told – Gurucharan Singh is Undergoing Treatment But Improvement…)
एक्टर ने कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि वो मीरा रोड़ में स्थित अपने घर को गिरवी रखने की कगार पर हैं. उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है, इसके लिए उन्हें एक नए प्रोजेक्ट की तलाश है. नए प्रोजेक्ट की उम्मीद में उन्होंने कुछ दिन पहले 'झनक' को अलविदा कह दिया और वो उम्मीद कर रहे हैं कि अब उनकी लाइफ में शायद कुछ अच्छा होगा. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)