"यह सही कह रहा है, क्योंकि वहां पर इसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था और वहां इसे कोई यह कहने वाला नहीं था कि ‘तुम ऐसा नहीं कर सकते हो’..."
दो छोटे लड़के घर से कुछ दूर खेल रहे थे. खेलने में वे इतने मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वे भागते-भागते कब एक सुनसान जगह पहुंच गए. उस जगह पर एक पुराना कुआं था और उनमें से एक लड़का ग़लती से उस कुएं में जा गिरा.
“बचाओ... बचाओ...” वो चीखने लगा.
दूसरा लड़का एकदम से डर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा, पर उस सुनसान जगह कहां कोई मदद को आने वाला था! फिर लड़के ने देखा कि कुएं के क़रीब ही एक पुरानी बाल्टी और रस्सी पड़ी हुई है. उसने तेजी दिखाते हुए तुरंत रस्सी का एक सिरा वहां गड़े एक पत्थर से बांधा और दूसरा सिरा नीचे कुएं में फेंक दिया. कुएं में गिरे लड़के ने रस्सी पकड़ ली.
अब वह अपनी पूरी ताक़त से उसे बाहर खींचने लगा. अथक प्रयास के बाद वह उसे ऊपर तक खींच लाया और उसकी जान बचा ली.
जब गांव में जाकर उन्होंने यह बात बताई तो किसी ने भी उन पर यक़ीन नहीं किया.
एक आदमी बोला, "तुम एक बाल्टी पानी तो निकाल नहीं सकते, इस बच्चे को कैैसे बाहर खींच सकते हो; तुम झूठ बोल रहे हो."
तभी एक बुज़ुर्ग बोला, "यह सही कह रहा है, क्योंकि वहां पर इसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था और वहां इसे कोई यह कहने वाला नहीं था कि ‘तुम ऐसा नहीं कर सकते हो’..."
सीख: ज़िंदगी में अगर सफलता चाहते हो तो उन लोगों की बात मानना छोड़ दो, जो यह कहते हैं कि तुम इसे नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: प्रेरक प्रसंग- बात जो दिल को छू गई… (Inspirational Story- Baat Jo Dil Ko Chhoo Gayi…)
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: freepik
