आलिया भट्ट
- अपनी क्यूटनेस से बॉलीवुड के दिलों पर राज करनेवाली आलिया पेंटिंग का भी शौक रखती हैं. आलिया चारकोल से पेंट करना पसंद करती हैं. - आलिया बहुत अच्छी हैंडबॉल प्लेयर भी हैं. - आलिया डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता के बेहद क़रीब मानी जाती हैं और उन्होंने अपनी गर्ल गैंग का नाम स्पाइस गर्ल्स रखा है. - आलिया पेटा को बहुत सपोर्ट करती हैं. बिल्लियों और आवारा जानवरों के लिए एक स्पेशल ऐड भी आलिया ने पेटा के लिए शूट किया है. - आलिया का पेट नेम आलू है, क्योंकि वो बचपन से ही काफ़ी फैटी रही हैं और आलू की बेहद शौकीन भी. - आलिया महिलाओं के परफ्यूम की बजाय मेन्स परफ्यूम लगाना पसंद करती हैं. - फिल्म हाइवे के लिए आलिया ने गाना भी गाया था, जिसके लिए ख़ासतौर से उन्होंने एआर रहमान के म्यूज़िक स्कूल से ट्रेनिंग ली थी. - आलिया को जब भी मौक़ा मिलता है, तो वो नींद की झपकी ले लेती हैं, यहां तक कि सेट्स पर भी वो ख़ुद को ऐसा करने से रोक नहीं पातीं. - उन्हें चॉकलेट फ्लेवर्ड आइस्क्रीम बेहद पसंद है. - मूंगदाल हलवा उनका पसंदीदा डेज़र्ट है. - वो एक नर्वस फ्लायर हैं, ख़ासतौर से जब मौसम ख़राब हो, तब तो वो और भी नर्वस हो जाती हैं. - आलिया का पहला सेलिब्रिटी क्रश शाहरुख ख़ान था, दूसरा शाहिद कपूर और फिलहाल तो वो रणबीर की दीवानी हैं. - स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए 400 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, तब जाकर आलिया का सिलेक्शन हुआ. उस वक्त वो 17 साल की थीं. - इस मूवी के लिए उन्होंने 15 किलो वज़न तीन महीने में कम किया. - करीना की बहुत बड़ी फैन हैं आलिया और वो परिणिती चोपड़ा को अपना सबसे बड़ा कॉम्पटीटर मानती हैं. - आलिया कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी डेब्यू मूवी को उनके पिता डायरेक्ट करें और वो उन्हें लॉन्च करें.यह भी पढ़ें: पूनम पांडे के हॉट वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश (See Hot And Sexy Videos Of Poonam Pandey)
Link Copied