Close

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए 400 लड़कियों में से सिलेक्ट हुई थीं आलिया भट्ट, जानें उनसे जुड़ी और दिलचस्प बातें… (Interesting And Unknown Facts About Alia Bhatt)

चुलबुली, मस्तमौला और बिंदास आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक हर उम्र के लोग उनके फैन हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाइवे, डियर ज़िंदगी, राज़ी और गली बॉय जैसी सुपर हिट फिल्मों में आलिया की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली. क्या आप जानते हैं कि आलू की शौकीन आलिया का निक नेम ‘आलू’ है. आइए उनसे जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें जानते हैं.  Facts About Alia Bhatt
आलिया भट्ट
- अपनी क्यूटनेस से बॉलीवुड के दिलों पर राज करनेवाली आलिया पेंटिंग का भी शौक रखती हैं. आलिया चारकोल से पेंट करना पसंद करती हैं. - आलिया बहुत अच्छी हैंडबॉल प्लेयर भी हैं. - आलिया डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता के बेहद क़रीब मानी जाती हैं और उन्होंने अपनी गर्ल गैंग का नाम स्पाइस गर्ल्स रखा है. Facts About Alia Bhatt - आलिया पेटा को बहुत सपोर्ट करती हैं. बिल्लियों और आवारा जानवरों के लिए एक स्पेशल ऐड भी आलिया ने पेटा के लिए शूट किया है. - आलिया का पेट नेम आलू है, क्योंकि वो बचपन से ही काफ़ी फैटी रही हैं और आलू की बेहद शौकीन भी. - आलिया महिलाओं के परफ्यूम की बजाय मेन्स परफ्यूम लगाना पसंद करती हैं. - फिल्म हाइवे के लिए आलिया ने गाना भी गाया था, जिसके लिए ख़ासतौर से उन्होंने एआर रहमान के म्यूज़िक स्कूल से ट्रेनिंग ली थी. - आलिया को जब भी मौक़ा मिलता है, तो वो नींद की झपकी ले लेती हैं, यहां तक कि सेट्स पर भी वो ख़ुद को ऐसा करने से रोक नहीं पातीं. - उन्हें चॉकलेट फ्लेवर्ड आइस्क्रीम बेहद पसंद है. - मूंगदाल हलवा उनका पसंदीदा डेज़र्ट है. Alia Bhatt - वो एक नर्वस फ्लायर हैं, ख़ासतौर से जब मौसम ख़राब हो, तब तो वो और भी नर्वस हो जाती हैं. - आलिया का पहला सेलिब्रिटी क्रश शाहरुख ख़ान था, दूसरा शाहिद कपूर और फिलहाल तो वो रणबीर की दीवानी हैं. - स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए 400 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, तब जाकर आलिया का सिलेक्शन हुआ. उस वक्त वो 17 साल की थीं. - इस मूवी के लिए उन्होंने 15 किलो वज़न तीन महीने में कम किया. - करीना की बहुत बड़ी फैन हैं आलिया और वो परिणिती चोपड़ा को अपना सबसे बड़ा कॉम्पटीटर मानती हैं. - आलिया कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी डेब्यू मूवी को उनके पिता डायरेक्ट करें और वो उन्हें लॉन्च करें.

यह भी पढ़ें: पूनम पांडे के हॉट वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश (See Hot And Sexy Videos Of Poonam Pandey)

यह भी पढ़ें: अंदर से ऐसा दिखता है अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा, देखिए इनसाइड पिक्स (Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan’s 100 Crore Worth Home, Jalsa Exudes Royalty, Take An Inside Tour)

Share this article