Close

जानें बॉलीवुड के इन हॉट कपल्स की दोस्ती, रोमांस और शादी की interesting दास्तान (Interesting story of friendship, romance and marriage of Bollywood hot couples)

फिल्मी पर्दे पर तो हम न जाने कितने रोमांस, न जाने कितनी प्रेम कहानियां देखते हैं और कुछ तो इतनी अच्छी लगती हैं हमें कि वैसा ही रोमांस हमारे जीवन का सपना बन जाता है। फिल्मों के कई रोमांटिक जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो एकदम सच लगने लगती है.
लेकिन ऐसी भी प्रेम कहानियां हैं जो बड़े पर्दे से निकलकर हकीकत बन जाती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही रील लाइफ कपल्स के बारे में, जो बाद में रियल लाइफ कपल भी बन गए, जिनकी प्रेम कहानियां शूटिंग शेट से शुरू होकर शादी तक पहुंची.

Bollywood hot couples

अजय देवगन और काजोल

हलचल की शूटिंग के दौरान ही अजय काजोल में दोस्ती हुई थी. इसके बाद अजय और काजोल ने फिल्म 'इश्क', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था', 'यू मी और हम' और 'टूनपुर का सुपरहीरो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर 24 फरवरी 1999 को दोनों ने शादी कर ली. कैमरे से शर्माने वाले अजय ने अपनी शादी में फोटोग्राफर भी नहीं बुलवाया और कुछ ही लोगों को इनविटेशन भेजा गया था.

ajay devgan kajol

इन दोनों की लव स्टोरी में सबसे अलग बात यह है कि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था, लेकिन दोनों को ही पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. एक तरफ अजय शांत स्वभाव वाले और शर्मीले हैं, तो दूसरी तरफ काजोल एकदम मुँहफट, ऐसे में लोगों ने इस जोड़ी के बारे में कहा था कि इनका रिश्ता ज़्यादा टिक नहीं पाएगा, लेकिन ये दोनों 21 साल से हैप्पीली मैरिड कपल हैं और बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में गिने जाते हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Virat Anushka


विराट और अनुष्का किसी बॉलीवुड सेट पर नहीं, बल्कि साल 2013 में एक टीवी ऐड कमर्शियल के सेट पर मिले थे. उस वक्त कोहली भी शानदार फॉर्म में थे और अनुष्का की फिल्में भी हिट हो रही थीं. दोनों अपनी-अपनी फील्ड में सक्सेसफुल हो चुके थे. इसी दौरान अनुष्का को एक ऐड कंपनी ने अपना ऐड शूट का ऑफर किया. यह एक कमर्शियल शैंपू का ऐड था, जिसमें अनुष्का और कोहली साथ नजर आए। इसके बाद उनकी दोस्ती बढ़ती चली गयी. साल 2014 में जब विराट साउथ अफ्रीका से वापस आए तो मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का ने अपनी कार उनके लिए भेजी. धीरे-धीरे ये लव स्टोरी सबके कानों तक पहुंची और दिसंबर 2017 में दोनों ने शादी कर ली. आज ये कपल बेस्ट कपल माने जाते हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Ranveer Deepika


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी भी एकदम फिल्मी है. रणवीर सिंह के जिंदगी में आने से पहले दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे जैसे रणवीर सिंह और दीपिका ने साथ में फिल्में करना शुरू की, वैसे- वैसे दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
रणवीर और दीपिका ने कई फिल्मों में साथ काम किया जिसमें गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं, लेकिन इससे पहले ही रणवीर दीपिका को अपना दिल दे चुके थे. दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात एक अवार्ड शो में हुई थी. यहीं रणवीर ने पहली बार दीपिका पादुकोण को आमने-सामने देखा था और रणवीर का कहना है कि वह उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद जब दोनों अपने करियर के टॉप पर थे तो दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल कहे जाते हैं। मेड फ़ॉर ईच अदर.

सैफ, करीना 

Saif kareena


शाहिद से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुईं.
दोनों की दोस्ती ओंकारा के सेट पर हुई, इस फ़िल्म में दोनों को एक साथ बहुत ही कम दृश्य शूट करने थे, फिर भी दोनों साथ साथ ही दिखते और जब इन दोनों के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते तभी से उनकी नजदीकियों की खबरें आनी शुरू हो गयी थीं. दरअसल इनके जुड़ने की बड़ी वजह इनका पिछला ब्रेकअप रहा। करीना, शाहिद से अलग हो चुकी थीं तो सैफ अपनी पूर्व प्रेमिका रोजा से. सैफ की पहली शादी तो टूट ही चुकी थी.
इसके बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म 'टशन' की शूटिंग के समय और बढ़ती दिखी. शूटिंग से वक्त निकालकर जब यह दोनों लांगवॉक पर जाते, तो इनके अफेयर के गासिप बनने शुरू हो गए, पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा. बताया जाता है कि, शूटिंग के बाद सैफ करीना के लिए प्राइवेट पार्टी रखा करते थे, ताकि वह करीना के साथ वक़्त बिता सके.
काफी ना ना के बाद दोनों ने आखिर माना कि वे डेट कर रहे हैं. अपने अपने करियर का हवाला देते हुए दोनों अपनी शादी की संभावनाओं का भी खंडन करते रहे, पर आखिरकार 3 साल तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए और आज बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हैं.

जितना बड़ा बॉलीवुड है उतनी बड़ी कहानियां भी हैं. ऐसे में और भी बहुत से सितारे हैं जिनकी प्रेम कहानी फिल्मी सेट्स पर परवान चढ़ी, जैसे रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूज़ा, अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, दिलीप कुमार-सायरा बानो, सुनील दत्त-नरगिस जिनका शूटिंग के दौरान प्रेम परवान चढ़ा और शादी करके जिन्होंने अपने प्यार पर रिश्तों की मुहर भी लगा दी.

Share this article