आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली आइरा खान (Ira Khan) अपनी शादी को लेकर पिछले कई दिनों से न्यूज में बनी हुई हैं. कल यानी 3 जनवरी को वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग ब्याह (Ira Khan And Nupur Shikhare's wedding) रचाएंगी. इस बीच आइरा खान के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. उनका मायका और ससुराल दोनों सज चुका है और रोशनी से जगमगा रहा है.
आइरा खान और नूपुर शिखरे की वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हल्दी सेरेमनी (Ira Khan-Nupur Shikhare Haldi Ceremony) से हो रही है. आज उनकी हल्दी है और दूल्हा दुल्हन दोनों की फैमिली हल्दी फंक्शन के लिए पहुंच चुकी है. जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि आइरा खान मुस्लिम नही बल्कि हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. चूंकि नूपुर महाराष्ट्रीयन हैं, इसलिए आइरा खान की शादी भी महाराष्ट्रीयन तरीके से होगी.
फिलहाल दोनों की हल्दी के फंक्शन के कई वीडियोस सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें उनकी मां रीना दत्ता (Reena Dutta) ग्रीन रंग की नऊवारी साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं आमिर की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) भी नऊवारी साड़ी और बालों में गजरा लगाए पूरी तरह महाराष्ट्र के रंग में रंगी दिख रही हैं. दोनों हल्दी का शगुन लेकर दामाद नुपुर शिखरे के घर पहुंचीं. इस मौके पर दोनों की फैमिली बेहद खुश दिख रही है.
इससे पहले आमिर खान के घर का वीडियो भी खूब वायरल हुआ, जो बेटी आइरा खान की शादी के लिए सजकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. इसके मां रीना दत्ता और आइरा खान की ससुराल भी रोशनी से जगमगा उठा है, जिसे देखकर लग रहा है कि शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो आइरा खान (Ira Khan) और नुपुर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद उदयुपर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. इन दोनों के शादी के फंक्शन 3 जनवरी से 13 जनवरी तक होंगे. ये जानकारी आइरा खान के चाचा और आमिर खान के भाई फैसल खान ने भी दी है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया जायेगा जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी.