अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उनके फ़ैन्स भी काफ़ी प्यार करते हैं उनसे. उनकी तस्वीरों को देख अक्सर वो कहते हैं कि आप दिन ब दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हो.
हाल ही में अंकिता ने साड़ी में फोटोशूट कराया जिनकी पिक्चर्स देख फ़ैन्स थोड़ी से कनफ़्यूज़ हो गए और वो अंकिता से पूछने लगे कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं?
अंकिता ने ग्रीन कलर की साड़ी में पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो साड़ी को प्रमोट करती नज़र आ रही हैं. अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सिंपल मेकअप और बालों का जूड़ा उनके लुक को एन्हांस कर रहा है. वहीं कानों में मैचिंग ज्वेलरी भी काफ़ी अच्छी लग रही है. लेकिन अंकिता के जो पोज़ हैं उनसे ऐसा लग रहा है कि वो अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं.
अंकिता ने हाथों में एक क्लच लिया हुआ है और वो उसकी मदद से अपने बेबी बंप को छिपाती दिख रही हैं. उनके ज़्यादातर पिक्चर्स में ऐसा ही लग रहा है कि वो हाथों को और पर्स को जानबूझकर हटाना नहीं चाहती ताकि उनका बेबी बंप दिख न जाए. कभी हाथ की मदद से तो कभी क्लच के ज़रिए वो बेबी बंप छिपाने की कोशिश में ही दिखीं.
लेकिन बावजूद इसके लग तो ऐसा ही रहा है कि वाक़ई में कोई गुड न्यूज़ आनेवाली है. हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं लेकिन कपल ने इस पर कुछ कहा नहीं है अब तक.
फ़ैन्स अंकिता की खूब तारीफ़ कर रहे हैं लेकिन साथ ही ये भी सवाल कर रहे हैं कि क्या वो गुड न्यूज़ देनेवाली हैं.
अंकिता और विक्की जैन की शादी साल 2021 में हुई थी और अब फ़ैन्स उनसे गुड न्यूज़ सुनना चाहते हैं. हालांकि ये उनका पर्सनल मैटर है लेकिन फ़ैन्स को कोई कैसे समझाए.