साउथ की सुपर स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही दे सकती हैं गुड न्यूज़. खबरें ऐसी आ रही हैं कि सिंघम गर्ल काजल मां बननेवाली हैं. काजल ने भले ही बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में ही काम किया है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. हालाँकि फ़िलहाल काजल सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव दिख रही हैं, पर उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी अच्छी है. काजल ने 11 महीने पहले बिज़नेसमैन गौतम किचलू संग प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरों को भी ख़ासा पसंद किया गया था.
अब खबरें आ रही हैं कि काजल प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपनी दो फ़िल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द ख़त्म करने की बात अपने फ़िल्म मेकर्स को कही है. काजल इस वक़्त आचार्य और घोस्ट नाम की फ़िल्मों में काम कर रही हैं और खबरों के मुताबिक़ काजल ने अपने डायरेक्टर को कहा है कि उनके हिस्से की शूटिंग जल्द कर ली जाए क्योंकि वो इसके बाद ब्रेक लेंगी.
हालाँकि काजल या गौतम की तरफ़ से कोई ऐसा बयान नहीं आया है लेकिन उम्मीद है वो जल्द ही फैंस के साथ इस बात को शेयर कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि काजल ने इन दोनों हि फ़िल्मों के मेकर्स को अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताई है और इसीलिए वो इनकी शूटिंग या तो जल्द ख़त्म करेंगी या फिर ये फ़िल्में होल्ड पर रहेंगी.
रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि काजल फ़िलहाल कोई नए, परोंजेक्ट्स, नए एसाइंमेंट्स या नई फ़िल्में साइन नहीं कर रहीं, वो पूरा फ़ोकस अपनी प्रेगनेंसी पर रखेंगी, ताकि इस ख़ास अनुभव को वो पूरी तरह से एंजॉय के सकें! सोशल मीडिया पर भी उनके इनएक्टिव रहने की वजह उनकी प्रेगनेंसी को हि माना जा रहा है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)