बात नोरा की हो और मौसम का तापमन न बढ़े, ऐसा भला हो सकता है? नोरा वैसे भी अपनी हॉटनेस से सबके होश उड़ाती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई की सड़कों पर सीज़न का सबसे हॉट अवतार दिखाया. नोरा ने वाइट सेक्सी ड्रेस में बड़े सेक्सी पोज़ दिए.
नोरा ने डीप नेक की साइड स्लिट वाली बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी और वाइट हील्स से उसको पेयर भी किया. नोरा की ड्रेस इतनी सेक्सी थी कि देखनेवालों के पसीने छूट गए! इतना ही नहीं, नोट ने पैपराज़ी को जमकर मुंबई की सड़क पर पोज़ दिए और उनका ये लुक वायरल हो गया.
नोरा ने काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स से इस ड्रेस को कैरी किया और मिनिमल एक्सेसरी यूज़ कीं. उनका मेकअप भी सटल था, वैसे भी इतने हॉट अवतार के बाद उनको भला मेकअप या एक्सेसरी की क्या ज़रूरत.
दिलबर गर्ल ने वाक़ई बारिश में भी मुंबई की सड़कों का तापमान बढ़ा दिया. नोरा अच्छी डान्सर तो हैं ही वो अब एक्टिंग भी कर रही हैं और साथ ही अपनी खूबसूरती से सबको घायल भी करती रहती हैं. नोरा के आइटम नम्बर्स और वीडियोज़ को काफ़ी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है.
नोरा ने अपनी इस ड्रेस में गाने पर अदाएं दिखाई हैं वो भी कमाल हैं और उन्होंने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है. नोरा के साथ हेयर और मेकअप आर्टिस्ट मार्से पेड़रोज़ो भी गाने पर झूमते नज़र आ रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram/nora_fatehi_fcc (All Photos)