Close

सीज़न के सबसे हॉट लुक में दिखीं दिलबर गर्ल नोरा फतेही, मुंबई की सड़कों पर जमकर दिए बोल्ड पोज़, देखनेवालों के छूटे पसीने… (Smoking Hot: Nora Fatehi In Jaw-Dropping White Bodycon Dress, See Pictures)

बात नोरा की हो और मौसम का तापमन न बढ़े, ऐसा भला हो सकता है? नोरा वैसे भी अपनी हॉटनेस से सबके होश उड़ाती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई की सड़कों पर सीज़न का सबसे हॉट अवतार दिखाया. नोरा ने वाइट सेक्सी ड्रेस में बड़े सेक्सी पोज़ दिए.

नोरा ने डीप नेक की साइड स्लिट वाली बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी और वाइट हील्स से उसको पेयर भी किया. नोरा की ड्रेस इतनी सेक्सी थी कि देखनेवालों के पसीने छूट गए! इतना ही नहीं, नोट ने पैपराज़ी को जमकर मुंबई की सड़क पर पोज़ दिए और उनका ये लुक वायरल हो गया.

Nora Fatehi
Nora Fatehi

नोरा ने काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स से इस ड्रेस को कैरी किया और मिनिमल एक्सेसरी यूज़ कीं. उनका मेकअप भी सटल था, वैसे भी इतने हॉट अवतार के बाद उनको भला मेकअप या एक्सेसरी की क्या ज़रूरत.

Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi

दिलबर गर्ल ने वाक़ई बारिश में भी मुंबई की सड़कों का तापमान बढ़ा दिया. नोरा अच्छी डान्सर तो हैं ही वो अब एक्टिंग भी कर रही हैं और साथ ही अपनी खूबसूरती से सबको घायल भी करती रहती हैं. नोरा के आइटम नम्बर्स और वीडियोज़ को काफ़ी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है.

Nora Fatehi

नोरा ने अपनी इस ड्रेस में गाने पर अदाएं दिखाई हैं वो भी कमाल हैं और उन्होंने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है. नोरा के साथ हेयर और मेकअप आर्टिस्ट मार्से पेड़रोज़ो भी गाने पर झूमते नज़र आ रहे हैं.

Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi

Photo Courtesy: Instagram/nora_fatehi_fcc (All Photos)

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए हुआ बंद, जानें आख़िरी ट्वीट में क्या लिखा गया, निराश फैंस बोले- उनकी यादों को यहां ज़िंदा रहने देते तो बेहतर होता! (Dilip Kumar’s Twitter Account To Be Closed With Consent Of Saira Banu, Says Family Friend, Fans Disappointed)

Share this article