Close

नन्हे शमशेर को सीने से चिपकाए नज़र आईं सेलिना जेटली, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर अपने इस नवजात बेटे को खोने का दर्द किया साझा, बोलीं- ‘सदमे से उबरने में 5 साल लग गए…’ (‘It Took Me 5 Years…’ Celina Jaitly Shares Emotional Post About Losing Her Baby Boy During Second Twin Pregnancy)

सेलिना जेटली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनका नवजात शिशु शमशेर उनके सीने से चिपका नज़र आ रहा है. अगली स्लाइड में एनआईसीयू में बेबी नज़र आ रहा है. ये तस्वीर पांच साल पहले की है, जब सेलिना ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. ये प्री-मैच्योर डिलीवरी थी और इसमें सेलिना ने अपने एक बेटे को खो दिया था. शमशेर को दिल की बीमारी थी और इसी के चलते नन्हा शमशेर जल्द ही दुनिया को अलविदा कह गया.

अब पूरे पांच साल बाद एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयान किया है और एक इमोशनल नोट भी लिखा है. सेलिना के साथ इस तस्वीर में उनके पति भी नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट के ज़रिए उन पैरेंट्स की मदद करने की कोशिश की है जिन्होंने उनकी ही तरह अपने बच्चे को खोया है. एक्ट्रेस ने लिखा- जीवन की इस घटना से उबरने में मुझे 5 साल लग गए, लेकिन आखिरकार मैंने कई माता-पिता की मदद करने के लिए अपनी आपबीती के बारे में बात करने का साहस जुटाया, जो पीटर हाग और मेरे पास पहुंचे क्योंकि वे समय से पहले जन्म और बच्चे के खोने के सदमे से जूझ रहे थे. पीटर और मैं चाहते हैं कि ऐसे माता-पिता जानें कि वे इससे उबर सकते हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि यह एक मिथ है कि प्री-मैच्योर बच्चे लंबे समय तक जीवित नहीं रहते. उन्होंने कहा कि उनमें से ज्यादातर स्वस्थ और सामान्य जीवन जीते हैं. सेलिना ने लिखा कि मेरे पिता के आकस्मिक निधन के कारण 32वें सप्ताह में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. हृदय की बीमारी के कारण बेबी शमशेर की मृत्यु हो गई. पीटर और मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था, लेकिन अपने दूसरे बच्चे के इस दुनिया में आने के लिए हम अपनी आंखों में आंसू लिए कई बार मुस्कुराए. उसके जन्म के बाद उसे तुरंत एनआईसीयू में इनक्यूबेटर में ले जाया गया. एनआईसीयू में एक अजीब माहौल था. हम यह नहीं समझ पा रहे थे कि आगे अच्छा होने वाला है या बुरा, लेकिन कोई और विकल्प नहीं था. मैं और पीटर कुछ महीनों के लिए दुबई के एक अस्पताल में चले गए, क्योंकि शमशेर की मृत्यु ने हमें आर्थर को लेकर और भी चिंतित कर दिया था…

सेलिना ने आगे बताया कि आप अकेले नहीं हैं इस तरह के अनुभव को सहने वाले, इस तरह के बच्चों के पैरेंट्स ऐसे ही भावों से गुज़रते हैं. लेकिन एनआईसीयू एक तरह स आपके बच्चे से आपका लगाव और बेहतर करता है, जब आप चाहकर भी बेबी को बाहों में नहीं के पाते. याद रखें कि असंभव बाधाएं अविश्वसनीय चमत्कारों के लिए मंच तैयार करती हैं. माना दुनिया दुखों से भरी है, लेकिन यह उस पर काबू पाने से भी भरी है…

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग अपने इसी तरह के अनुभव साझा कर रहे हैं, सेलिना उनको जवाब भी दे रही हैं. सेलिना ने कई हिट फ़िल्मों में काम किया है जिसमें नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, अपना सपना मनी मनी आदि शामिल है. शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और अब उनके तीन बच्चे हैं.

Share this article