‘जब हैरी मेट सेजल’ का पार्टी सॉन्ग रिलीज़, शाहरुख-अनुष्का ने डिस्को में लॉन्च किया गाना (‘Jab Harry Met Sejal’ Party Song Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जब हैरी मेट सेजल फिल्म का प्रमोशन कुछ अलग अंदाज़ में किया जा रहा है. पहले फिल्म के पांच मिनी ट्रेलर्स रिलीज़ किए गए और अब फिल्म का दूसरा गाने को मुंबई के एक डिस्को में रिलीज़ किया गया.
इस डांस नंबर में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा कमाल का डांस कर रहे हैं. ये पहली बार हो रहा है, जब सॉन्ग रिलीज़ होने से पहले उसके पिक्चर्स वायरल हो गए. सोशल मीडिया पर इस गाने के पिक्चर्स को काफ़ी पसंद भी किया गया.
देखें जब हैरी मेट सेजल का ये पार्टी सॉन्ग.
https://www.youtube.com/watch?v=v3WVAoaA0E0
पब में इस गाने को लॉन्च किया गया, जहां शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने जमकर डांस भी किया. देखें वीडियो.
https://twitter.com/RedChilliesEnt/status/881957585917624321