सोनू सूद इन दिनों कर रहे हैं जैकी चैन की तारीफ़. करें भी क्यों ना जैकी हैं ही तारीफ़ के काबिल. दरअसल, सोनू जैकी के साथ हॉलीवुड फिल्म कुंग फू योगा में साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में सेट पर जैकी से सोनू को काफ़ी कुछ सीखने को मिला है.
सोनू ने जैकी की तारीफ़ करते हुए कहा, ''जीवन में आप कुछ भी हासिल कर लें, यह मायने नहीं रखता. हमें हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए.''
कुंग फू योगा साल 2017 में फरवरी में रिलीज़ होगी. फिल्म में दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है, देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=ftei2NnllQA
Link Copied
