Close

Bieber Fever! वरुण धवन ने डांटा जस्टिन बीबर की दिवानी जैकलिन फर्नांडिस को ! (Jacqueline Fernandez Gets The Bieber Fever)

58510689 (1)वरुण धवन हो गए हैं परेशान. जैकलिन फर्नांडिस ने बेचारे वरुण को परेशान कर रखा है. अरे भई इतना सोचने की ज़रूरत नहीं है. वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिस पर भी इस वक़्त इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फीवर छाया हुआ है. जुड़वा2 के सेट पर दोनों ने एक वीडियो शूट किया है, जो काफ़ी मज़ेदार है. इस वीडियो में जैकलिन डांस करते हुए जस्टिन बीबर का गाना गा रही हैं और वरुण आकर उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि उन्हें जुड़वा2 का गाना ऊंची है बिल्डिंग... गाना चाहिए, क्योंकि ये फिल्म वरुण के लिए बहुत ज़रूरी है, जैसे ही ये बोलकर वरुण आगे बढ़ते हैं, वैसे ही जैकलिन ऊंची है बिल्डिंग... गाना जस्टिन बीबर के गाने की धुन पर गाने लगती हैं, जिससे वरुण को आ जाता है गुस्सा. वैसे ये वीडियो जितना मज़ेदार है, उतना ही अंदाज़ा इस बात का भी लगाया जा सकता है कि सेलेब्स भी इंतज़ार कर रहे हैं जस्टिन बीबर के भारत आने का. देखें वीडियो. https://www.instagram.com/p/BTolIeNj-dr/?taken-by=jacquelinef143&hl=hi ये भी पढ़ें- ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए आमिर खान ने पहनी नोज़ पिन! - Viral! ‘बाहुबली’ पहुंचे बैंकॉक, प्रभास का वैक्स स्टैचू लगा मैडम तुसाद म्यूज़ियम में  

Share this article