Close

जान्हवी कपूर ने मालदीव्स से शेयर कीं अपनी फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथवाली तस्वीरें, देखें एक्ट्रेस का बिकिनी में बिंदास अंदाज़ (Janhvi Kapoor Shares Photos From Her Maldives Vacation With Fitness Trainer Namrata Purohit, See Photos)

हॉरर फिल्म रूही की रिलीज के बाद एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आजकल वेकेशन मूड में नज़र आ रही हैं. इन दिनों जान्हवी बीचों के खूबसूरत देश मालदीव्स में अपनी फिटनेस ट्रेनर और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. आइय देखते हैं जान्हवी कपूर की मालदीव्स वेकेशन की बिकिनी लुकवाली ग्लैमर वाली तस्वीरें-

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस को वेकेशन गोल का संकेत दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में अपने मालदीव्स वेकेशन की  लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे अपनी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ धूप में  बैठी हुईं विटामिन डी ले रही हैं.

Janhvi Kapoor

क्रोशिए क्रॉप टॉप और हाई वेस्टेड डेमिन शॉर्ट्स पहने हुए इन तस्वीरों में जान्हवी और नम्रता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

Janhvi Kapoor

इस तस्वीरों में जान्हवी कपूर मिलियन डॉलर वाली बेशकीमती मुस्कान बिखेरती हुए नज़र आ  रही हैं. एक्ट्रेस ने रेड एंड वाइट क्रोशिए टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं उनके साथ उनकी दोस्त नम्रता  येलो-वाइट क्रोशिए टॉप में है.

Janhvi Kapoor

दोनों इसके साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए धूप यानि विटामिन डी का लुफ्त ले रही हैं. हेयर स्टाइल की बात करें, तो  जान्हवी ने पोनीटेल बनाई हुई है और नम्रता अपने खूबसूरत कर्ल फ्लॉन्ट  करती  हुई दिख रही हैं.

Janhvi Kapoor

बता दें कि  जान्हवी इस महीने की शुरुआत में ही छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव्स रवाना हो चुकी थी.

Janhvi Kapoor

वहां से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी और अपने दोस्तों की लुभावनी तस्वीरें और वीडियोज़ आइलैंड से शेयर कर रही हैं. हॉलिडे डायरी से शेयर की गई ये उनकी पहली तस्वीरें हैं –

Janhvi Kapoor

मालदीव्स से जान्हवी कपूर की कुछ और तस्वीरें-

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

वर्क फ्रंट की बात करें, तो  जान्हवी कपूर जल्द ही गुड लक जेरी में दिखाई देंगी.यह तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला का हिंदी वर्शन है. इस फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज  सूद और सुशांत सिंह अहम रोल  में नज़र आएंगे.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

आनंद लाल द्वारा प्रोडूयस की गई इस फिल्म के अलावा जान्हवी के पास और भी कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं. वे फिल्म दोस्ताना-2 और करण जौहर की तख्त  में दिखाई देंगी. बता दें कि जान्हवी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही पिछले महीने ही थियटर में रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके साथ राज कुमार राव और वरुण शर्मा थे.

और भी पढें: लिविंग रूम से लेकर किचन एरिया तक, बेहद आलीशान है नेहा कक्कड़ का घर, क्या आपने देखी उनकी वायरल फोटोज़ (Living Room To Kitchen Area, Step inside Neha Kakkar’s minimalist Mumbai home)

Share this article