हॉरर फिल्म रूही की रिलीज के बाद एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आजकल वेकेशन मूड में नज़र आ रही हैं. इन दिनों जान्हवी बीचों के खूबसूरत देश मालदीव्स में अपनी फिटनेस ट्रेनर और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. आइय देखते हैं जान्हवी कपूर की मालदीव्स वेकेशन की बिकिनी लुकवाली ग्लैमर वाली तस्वीरें-
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस को वेकेशन गोल का संकेत दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में अपने मालदीव्स वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे अपनी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ धूप में बैठी हुईं विटामिन डी ले रही हैं.
क्रोशिए क्रॉप टॉप और हाई वेस्टेड डेमिन शॉर्ट्स पहने हुए इन तस्वीरों में जान्हवी और नम्रता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
इस तस्वीरों में जान्हवी कपूर मिलियन डॉलर वाली बेशकीमती मुस्कान बिखेरती हुए नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने रेड एंड वाइट क्रोशिए टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं उनके साथ उनकी दोस्त नम्रता येलो-वाइट क्रोशिए टॉप में है.
दोनों इसके साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए धूप यानि विटामिन डी का लुफ्त ले रही हैं. हेयर स्टाइल की बात करें, तो जान्हवी ने पोनीटेल बनाई हुई है और नम्रता अपने खूबसूरत कर्ल फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं.
बता दें कि जान्हवी इस महीने की शुरुआत में ही छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव्स रवाना हो चुकी थी.
वहां से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी और अपने दोस्तों की लुभावनी तस्वीरें और वीडियोज़ आइलैंड से शेयर कर रही हैं. हॉलिडे डायरी से शेयर की गई ये उनकी पहली तस्वीरें हैं –
मालदीव्स से जान्हवी कपूर की कुछ और तस्वीरें-
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जान्हवी कपूर जल्द ही गुड लक जेरी में दिखाई देंगी.यह तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला का हिंदी वर्शन है. इस फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह अहम रोल में नज़र आएंगे.
आनंद लाल द्वारा प्रोडूयस की गई इस फिल्म के अलावा जान्हवी के पास और भी कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं. वे फिल्म दोस्ताना-2 और करण जौहर की तख्त में दिखाई देंगी. बता दें कि जान्हवी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही पिछले महीने ही थियटर में रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके साथ राज कुमार राव और वरुण शर्मा थे.