लंबे समय से फैन्स हनुमान का इंतज़ार कर रहे थे और अब उनकी बेसब्री और बढ़ गई जब प्रशांत शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई हनुमान का ज़बर्दस्त पावर पैक्ड ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इस ट्रेलर को देख कर ही कहा जा सकता है कि फ़िल्म कितनी ज़बर्दस्त होगी.
फ़िल्म 12 जनवरी यानी मकर संक्रांति 2024 को रिलीज़ होगी. फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. फ़ैन्स ने काफ़ी ज़बर्दस्त रिएक्शन दिया है इसे देखकर. फ़िल्म में लीड रोल कर रहे हैं तेजा सज्जा और उनके एक्शन सींस रोंगटे खड़े कर रहे हैं.
फ़िल्म इंडियन सुपरहीरो पर बेस्ड है, जिसमें तेजा के पास प्राकृतिक शक्तियां हैं लेकिन फ़िल्म में विलन बने विनय राय जो ख़ुद सुपर पावर से लैस हैं वो तेजा की शक्तियां लेकर ख़ुद पावरफुल बनना चाहते हैं और पूरे ब्रह्माण्ड का विनाश करना चाहते हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में अनजानदरी के समंदर से होती है जिसमें अंडरवॉटर सीक्वेंस देखने को मिलता है. फ़िल्म की नेक्स्ट क्लिप में तेजा चीते के साथ रेस लगाते दिख रहे हैं और वो चीते को भी पीछे छोड़ देते हैं.
फ़िल्म में तेजा की बहन का रोल कर रहीं वरलक्ष्मी सारथकुमार के भी ज़बरदस्त एक्शन सींस हैं. फ़िल्म नेगेटिव और पॉज़िटिव शक्तियों की लड़ाई पर आधारित है. जिसके अंत में भगवान हनुमान का आगमन भी दिखाया गया है.
फ़िल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारथकुमार, वेनेला किशोर, विनय राय, दीपक शेट्टी और सत्या भी हैं.
फ़िल्म के ट्रेलर को देख फ़ैन्स के ज़बर्दस्त रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स जय बजरंगबली, जय हनुमान, जय श्रीराम कह रहे हैं. फैन्स का कहना है कि ट्रेलर देख कर रोंगटे खड़े हो गए अब इंतज़ार नहीं होता. कई फैन्स ये भी कह रहे हैं कि हनुमान फ़िल्म पठान, जवान और एनिमल के भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.