टेलीविज़न का अब तक का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो की एक्ट्रेस मिसेज़ सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने पिछले दिनों शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ सेक्सुअल हरेसमेंट की शिकायत भी दर्ज़ कराई थी, जिसके बाद शो के मेकर असित मोदी (Asit Kumarr Modi) ने अपनी सफाई में इन सारे आरोपों को झूठ तो बताया ही था, शो में आत्माराम भिड़े का रोल निभानेवाले मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) भी असित मोदी के सपोर्ट में आ गए थे. इसी बात को लेकर अब जेनिफर मंदार से नाराज़ हो गई हैं और उन्होंने मंदार की अच्छी खासी क्लास (Jennifer Mistry slams Mandar Chandwadkar) लगा दी है.
जेनिफर मिस्त्री ने कहा है, 'मुझे पता है कि प्रोडक्शन टीम मेरा सपोर्ट नहीं करेगी, वो प्रोडक्शन हाउस का ही साइड लेगी. लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि मंदार चंदवादकर, जो मेरे बेस्ट फ्रेंड भी हैं, वो मेरा साथ नहीं दिया. वो मेरे इतने अच्छे दोस्त हैं कि मैं उनके लिए हर साल सोशल मीडिया पर बर्थडे पोस्ट्स शेयर करती हूँ. और अब उन्होंने ये सब कहकर मुझे सरप्राइज कर दिया है कि मुझे नहीं पता कि जेनिफर ऐसा क्यों कह रही है. उनका कहना है कि सेट का माहौल अच्छा है."
जेनिफर ने आगे कहा, "मंदार ने इस बात से भी इंकार कर दिया है कि सेट पर पुरुषवादी माहौल है. वो खुद पुरुष हैं तो वह कभी इस बात को नहीं मानेंगे. वह अच्छी तरह जानते हैं कि मैं क्या कह रही हूं और उन्हें पता है कि मैं सच बोल रही हूं. मेरी लाइफ में क्या कुछ हुआ है, वह सब कुछ जानते हैं. सोनालिका जोशी, अंबिका राजंकर और मंदार हम सब क्लोज फ्रेंड्स हैं. मंदार एक-एक बात जानते हैं.''
जेनिफर ने मंदार पर आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने शिकायत करने का फैसला किया है तभी से वो फोन-मैसेज करके सारे अपडेट ले रहे थे. "जब मैंने 4 अप्रैल को शिकायत का ड्राफ्ट सोहिल रहमानी को व्हाट्सएप पर भेजा था. तब मंदार ही पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे कॉल किया था. उन्होंने सुबह से मुझे 6 कॉल्स किए थे और मुझे मैसेज भी भेजा था. उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम ऐसा क्यों कर रही हो? मैंने उनसे इस मामले से दूर रहने के लिए कहा था. मैंने उनसे क्लीयरली कहा था कि अगर तुम मेरे लिए खड़े नहीं हो सकते और सच नहीं बोल सकते तो दूर ही रहो. साथ नहीं दे सकते तो झूठ भी मत बोलो. मैं अकेले लड़ने के लिए तैयार हूं. मैंने उनसे कहा था कि आज जो कुछ हूँ, शो की वजह से ही हूं और उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. लेकिन ये सम्मान एक तरफ और फैक्ट दूसरी तरफ."
बता दें कि जेनिफर, मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ दिया है. उन्होंने 15 साल बाद मार्च 2023 में इस शो को अलविदा कह दिया था. शो छोड़ने के बाद उन्होंने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.