Link Copied
‘झलक दिखला जा 9’ के पहले एपिसोड की झलक
डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' का नौंवे सीज़न का पहला एपिसोड शूट किया जा चुका है. वैसे शो के ऑनएयर होने में अभी वक़्त है, लेकिन शो में नए जज के तौर पर जैकलिन फर्नांडिस के एंट्री लेने से उनके फैन्स की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है शो में.
पिछले साल के सेलेब्रिटी जज शाहिद कपूर को जैकलिन ने रिप्लेस कर दिया और पुराने दोनों जज करण जौहर और गणेश हेगड़े को ज्वाइन कर लिया.
शूट हुए पहले एपिसोड की इन तस्वीरों को देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि झलक का सेट किसी फिल्म के सेट से कम नहीं है. तीनों की एंट्री भी धमाकेदार रही.शूटिंग के बीच में जैसे ही थोड़ा वक़्त मिला, तो तीनों ने अपनी सेल्फी लेनी शुरू कर दी.शो के सभी कंटेस्टेंट्स भी अपने-अपने कोरियोग्राफर्स के साथ स्टेज पर उतरे.शो 30 जुलाई को ऑन एयर होगा.