जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues) पर खुलकर अपने विचार रखती है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने पीरियड्स (Periods) के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर मर्दों को पीरियड होते तो वे उसका दर्द तक सहन नहीं कर पाते.

हाउटरफ्लाई के साथ बात करते हुए बॉलीवुड जाह्नवी कपूर ने पीरियड्स के दौरान महिलाओं में होने वाले मूड स्विंग्स पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- अगर मैं झगड़ा करने की कोशिश कर रही हूं या अपनी बात को आपके सामने रखने की कोशिश कर रही हूं तो आप ये बोलते हो- क्या ये महीने का वो समय है? लेकिन यदि आप सच में परेशान दिखाई देते हों तो कहेंगे- क्या ये महीने का वह समय है?.

जाह्नवी ने ये भी कहा कि हां ज्यादातर मामलों में महिलाओं को एक मिनट की जरूरत होती है. क्योंकि जिस तरह से हमारे हार्मोन चार्ट से बाहर हैं, महिलाएं महीने के उस समय जिस दर्द से गुजरती हैं, तो उस जेस्चर का हमेशा वेलकम होना चाहिए . लेकिन वो हमदर्द भरी नजरें और लहजा...

मैं आपको यकीन दिलाती हूं, मर्द इस दर्द और मूड स्विंग को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. पता नहीं कौन सा न्यूक्लियर वॉर हो जाता, अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो...

प्रोफेशन फ्रंट की बात करें तो इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त है. जिनमें 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'परम सुंदरी' और 'पेड्डी' हैं