बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा था कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास उनके नाम का एक मंदिर बना हुआ है. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को धर्म गुरुओं और नेटिजेंस की काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा.

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में अपने नाम से मंदिर होने का दावा करने और लोगों की कड़ी आलोचना को झेलने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इस बयान से मुकर गई हैं. बीते शनिवार को एक्ट्रेस की टीम की तरफ से एक्ट्रेस के बिहॉफ पर एक ऑफिसियल बयान जारी कर ये स्पष्ट किया गया है.

इस ऑफिसियल बयान में ये कहा है कि उर्वशी रौतेला ने ये कहा उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है, लेकिन ये नहीं कहा था कि उर्वशी रौतेला के नाम का मंदिर है. अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं. बस 'उर्वशी' या 'मंदिर' सुनकर वे मान लेते हैं कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. पहले इस वीडियो को ठीक से सुनिए और फिर बोलिए.

यह बहुत जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बेबुनियाद आरोप या अपमानजनक कमेंट करने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच की जाए. समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके.