बॉलीवुड के स्टार किड्स जान्ह्वी कपूर और ख़ुशी कपूर इन दिनों दुबई में फन टाइम स्पेंड कर रही हैं. कपूर सिस्टर्स की इस जोड़ी ने अपने दुबई वेकेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. फैंस को उनकी ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं.
एक्टर जान्ह्वी कपूर अपनी छोटी बहन ख़ुशी कपूर और फ्रेंड ओरहन अवतरमणि के.साथ दुबई में छुट्टियां बिता रही हैं. जिस दिन से कपूर सिस्टर्स ने दुबई में लैंड किया है, उस दिन से दोनों बहनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वहां की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. डेजर्ट सफारी से लेकर बीच पर फोटोशूट कराने तक तीनों अपनी दुबई हॉलिडे पर खूब मस्ती करते नजर आ रही हैं.
हाल ही में जान्ह्वी ने फोटोज़ की कुछ सीरीज़ पोस्ट की है, इन तस्वीरों में जान्ह्वी फ्लोरल बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में जान्ह्वी ख़ुशी कपूर के साथ पोज़ देते हुए और पानी में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जान्हवी ने कैप्शन लिखा, "लुंगी डांस"
ख़ुशी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दुबई ट्रिप की तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ख़ुशी ने एक फेमस जे-जेड गीत गीत का संदर्भ दिया और कैप्शन में लिखा, "99 समस्याएं लेकिन समुद्र तट एक नहीं है"
जान्ह्वी की इन बिकिनी वाली तस्वीरों पर उनके इंडस्ट्री के कलीग्स और फ्रेंड्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इंडस्ट्री के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने जान्ह्वी की तस्वीरों पर हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं. एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने जान्हवी की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'उफ्फ्फ..." बहन ख़ुशी कपूर ने भी जान्ह्वी की बेहद स्टनिंग तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, "वॉव''
इससे पहले भी जान्ह्वी और ख़ुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर डेजर्ट सफारी की तस्वीरें शेयर की थीं. डेजर्ट सफारी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए जान्ह्वी ने कैप्शन लिखा,'डेजर्ट में भी डेजर्ट' उनकी इस तस्वीर पर कपूर फैमिली ने खुब प्यार बरसाया है. महिप कपूर, संजय कपूर, अंशुला कपूर और करन बुलानी ने कमेंट बॉक्स में हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.