जूही ने कहा, ' सचिन और मैंने आपसी सहमति के बाद ही तलाक़ के अर्जी डाली है और मैंने यह शर्त रखी है कि हमारी बेटी समायरा की कस्टडी सिर्फ़ मुझे मिलनी चाहिए.' कुमकुम एक प्यारा सा बंधन नामक सीरियल से मशहूर हुई जूही के बारे में यह भी सुनने को अा रहा है कि जूही के ग़ुस्सैल स्वभाव के कारण दोनों का तलाक़ हुआ है. इस बारे में बात करते हुए जूही ने कहा, मैं ग़़ुस्सैल स्वभाव की नहीं हूं. मैं सिर्फ़ साफ़-साफ़ बात करती हूं और ग़लत को ग़लत कहती हूं. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक निडर और ईमानदार व्यक्ति हूं.
जूही और सचिन की शादी वर्ष 2009 में हुई थी और तलाक़ के एक साल पहले से ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था. जूही ने कहा कि शूटिंग स्थल दूर होने के कारण मैंने अपना बेस उमरगांव शिफ़्ट कर दिया था और यह दूरी हमारे तलाक़ की वजह नहीं है. मेरे उमरगांव शिफ़्ट होने के पहले से ही हम अलग रहने लगे थे. मुझे काम के लिए घर के बाहर निकलना पड़ा, क्योंकि मुझे अपना घर और बच्ची का पालन-पोषण करना था. शादी का सफल होना या फेल होना, दोनों व्यक्तियों पर निर्भर करता है, किसी एक पर नहीं. किसी एक पर दोष डालना बहुत आसान होता है. जूही ने बताया कि हमने अलग होने का निर्णय सिर्फ़ इसलिए किया ताकि हमारी बेटी की परवरिश अच्छे माहौल में हो सके. हमारी शादी में शुरुआत से ही समस्याएं थी. एक दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे. हमारे स्वभाव में कोई मेल ही नहीं था और हम कभी एक हो ही नहीं सकते. हमारा बैंकग्राउंड, सोच, नज़रिया और जीवन से उम्मीद एक-दूसरे से एकदम विपरीत है. हमने शादी चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एेसा हो न सका.
जूही आगे बता करते हुए कहती हैं, कि फिलहाल मैं घर और काम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हूं. फिलहाल मेरा फोकस करियर पर है. मैं अपनी बेटी के लिए काम कर रही हूं. नाम के लिए नहीं. जूही ने यह भी कहा कि मैंने सचिन से सैटेलमेंट के लिए पैसों की मांग नहीं की. हां उसे समायरा के उज्जवल भविष्य के लिए कॉन्ट्रिब्यूट करना होगा, क्योंकि वह हम दोनों की ज़िम्मेदारी है.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B078KG11TT,B078M5VVZF,B06XC6RDGF,B078C8R32X' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f3189fce-f10f-11e7-96a7-453d609874ed']
Link Copied
