Close

Just Looking Like A Wow, जानें कौन है वो महिला जिनके वायरल वीडियो के बॉलीवुड स्टार्स भी हो रहे हैं दीवाने (Just Looking Like A Wow, Know who is the woman whose voice is going Viral, Bollywood Stars are also following the trend)

“So beautiful, so elegant, just looking like a wow” इस दो लाइन के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. इंस्टाग्राम पर ये रील ट्रेंड (trending reel) कर रहा है. तमाम सेलेब्स भी इस पर रील्स बनाकर पोस्ट (Viral trend) कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तक ने इस ट्रेंड को फॉलो किया है और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल होनेवाले इस रील के पीछे किसकी आवाज़ है.

दरअसल इस वीडियो की पीछे जिस महिला की आवाज है, उसका नाम जैसमीन कौर (Jasmeen Kaur) है. जैसमीन का दिल्ली में इंडियन सलवार कमीज का एक बुटीक है. जैसमीन ऑनलाइन भी कपड़े बेचती हैं और खुद लाइव आकर हर आउटफिट की खासियत और प्राइस के बारे में बताती हैं और इंस्टेंट बुकिंग लेती हैं. उनका बुटीक तो 23 साल पुराना है, लेकिन ऑनलाइन सेल उन्होंने पिछले ढाई सालों से शुरू किया है.

सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... भी उनके एक लाइव सेल का क्लिप है, जो जैसमीन ने 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. देखते ही देखते ये आवाज इतनी वायरल हो गई कि लोगों ने इस पर रील बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया.

महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिनका पहली बार 9 अक्टूबर को ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. दरअसल ये एक प्रमोशनल वीडियो था, जिसकी ये क्लिप वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर ये आवाज इतनी वायरल हो गई कि सभी ने इस पर अपना वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया. 

और तीन दिन पहले जब दीपिका पादुकोण ने इस वायरल आवाज पर रील बनाकर डाला तो ये और पॉपुलर हो गया. इसके बाद दूसरे सेलेब्स ने भी इस पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. हर चैनल पर जैसमीन के इंटरव्यू आने लगे और देखते ही देखते आवाज के साथ उनका चेहरा भी पॉपुलर हो गया.

जैसमीन कहती हैं कि मैं तो एक आम सी महिला हूं जो 23 सालों से बुटीक चला रही है. ये लाइंस तो मैंने अपने सलवार कमीज की तारीफ करते हुए कही थी, मुझे नहीं पता था कि ये इस कदर वायरल हो जायेगा कि बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसे फोलो करने लगेंगे. जैसमीन बातचीत करते हुए इमोशनल भी हो गईं.

सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... वाला ट्रेंड फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर गाना भी बन गया है. इस लाइन के अलावा इसी वीडियो का एक क्लिप और वायरल है, जिसमें पीले के शेड को महिला माउस कलर कह रही हैं. 

Share this article