बॉलीवुड से हैरान कर देने वाली एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. मशहूर गायक कैलाश खेर म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक गए थे. लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला हुआ. ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि अज्ञात शख्स ने 'कन्नड़ गीत' की मांग करते हुए उन पर एक बोतल फेंकी.
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गायक कैलाश खेर लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट करने के लिए कर्नाटक गए थे. कर्नाटक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन पर एक अज्ञात आदमी ने उनपर हमला बोल दिया. मीडिया से मिली खबर के अनुसार अज्ञात आदमी ने कैलाश खेर से कथित तौर पर 'कन्नड़ गीत' की मांग करते हुए उन पर एक बोतल फेंकी. सुरक्षा की दृष्टि से बाद में कर्नाटक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जिस वक्त सिंगर पर हमला हुआ, उस समय वे फिल्म 'अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी' के 'तू जाने ना...' गाना परफॉर्म कर रहे थे. उस समय दो अज्ञात लोगों ने उन पर बोतलें फेंकी।रिपोर्ट्स के अनुसार ज्ञात लोगों ने गायक से कन्नड़ में गाना गाने और बात करने की डिमांड की थी.
हैरान करने वाली बात ये हैं कि सिंगर पर हमला होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 27 जनवरी को कल्चरल फेस्टिवल का उद्घाटन किया था. तीन दिन तक चलने वाले हम्पी उत्सव में हिंदी प्लेबैक सिंगर अरमान मल्लिक सहित कई आर्टिस्ट्स ने भी भाग लिया.