Close

काजल अग्रवाल ने शेयर की बेबी नील की न्यू फोटो, सोनू सूद ने भी ‘क्यूट’ कहकर किया कमेंट, आप भी देखें ये क्यूट फोटो (Kajal Aggarwal Cradles Baby Neil In New Pic, Sonu Sood Calls Them ‘So Cute’)

सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने नन्हे से क्यूट बेटे की प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन भी बाहर अच्छा लिखा है कि परेशानी के साथ-साथ आनंद भी डबल हो गया है. माँ-बेटे की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे नील की प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेटे नील को बेबी करियर में उठाया हुआ है और एक्ट्रेस बेटे को लेकर चेयर पे बैठी हुई है. नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस आउटडोर शूट पर है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की इस तस्वीर में एक्टेस ने डार्क ब्लू टी शर्ट और वाइट पेंट पहनी हुई है. जबकि नील ऑरेंज टॉप और ब्लू पेंट पहने हुए  बहुत ही क्यूट लग रहा है. एक्ट्रेस ने बेटे को बाँहों में थामा हुआ है और नील अपनी मम्मा के गले से चिपका हुआ है.

एक्ट्रेस की इस प्यारी फोटो पर अभिनेता सोनू सूद ने भी कमेंट किया. सोनू ने लिखा है- सो क्यूट तो राशि  खन्ना ने लिखा, ओह" (रेड कलर के  हार्ट वाला इमोजी), टेड द स्टोनर' एक और यूजर ने पोस्ट पर कमेंट लिखा, "वे प्यारे छोटे हाथ". वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपकी खूबसूरती को एक वाक्य में नहीं लिखा जा सकता. आप बहुत प्यारे और सुंदर हैं." बहुत सारे फैंस ने नन्हे नील के लिए दिल के इमोजी बनाए.

शेयर किए  गए  इस वीडियो में एक्ट्रेस इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''दोगनी परेशानी-दोगना फन'' इससे पहले भी काजल अग्रवाल ने 19 अगस्त 2022 को अपने बेटे नील के चार महीने के पूरे होने पर सोशल मीडिया पर बेटे के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में एक्ट्रेस को अपने बेटे को लाड़-प्यार करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिया हुआ था.

 शेयर की गई इस तस्वीर में नील का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेटे के नन्हे-नन्हे हाथों को किस करते हुए साफ दिखाई दे रही है.

और भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो’ के चंदू उर्फ़ चंदन प्रभाकर ने छोड़ा शो, दूसरे शो में नज़र आएंगे- कॉमेडियन ने खुद किया इस बात खुलासा (The Kapil Sharma Show: Chandu Left Kapil Sharma side will Be Part Of Another Show)

Share this article