पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कई मज़ेदार किरदार निभाने वाले एक्टर और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर अब कपिल शो शो के नए सीजन में नहीं दिखाई देंगे. कॉमेडियन ने खुद इस बात का खुलासा कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी.
'द कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीजन आने को तैयार है. लेकिन भारती सिंह की तरह अब चंदन प्रभाकर भी शो के नए सीजन में नज़र नहीं आएंगे. शो में कई तरह के फनी किरदार निभाने वाले चन्दन प्रभाकर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अब वे शो के नए सीजन में नहीं दिखाई देंगे. जानकारी के लिए बता दें कि चंदन और कपिल ने कई साल तक एक साथ काम किया है और उनके बीच बहुत क्लोज बॉन्डिंग है.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में चंदन ने कहा- मैं 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन का हिस्सा नहीं हूँ. मैं अपने फैंस को 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में नज़र नहीं आऊंगा. शो में दिखाई ने देने की कोई खास वजह नहीं है, बस मैं शो से ब्रेक लेना चाहता हूँ
जानकारी के लिए बता दें इस कॉमेडी शो में चंदन प्रभाकर ने अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मन बहलाया है. भारती के बाद अब चंदन के शो छोड़ने के बाद से फैंस काफी निराश हैं। ऑडियंस को ऐसा लग रहा है कि शायद कम पैसों या कपिल से लड़ाई के कारण चंदू शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
बता दें कि चंदन से पहले भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने इस बात की पुष्टि की है कि वे भी शो में नजर नहीं आने वाले हैं. भारती ने अपने चाहने वालों को खुश करने के लिए यह भी कहा है कि वह शो में कभी-कभी नजर आ सकती हैं.