सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल वैसे तो अपने बेटे नील की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन उन तस्वीरों में नील का चेहरा हमेशा छिपा हुआ रहता था. हाल ही में काजल अग्रवाल अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई और अपने पति गौतम किचलू और बेटे नील के साथ पैपराजियों को पोज़ देते हुए दिखाई दी. पहली बार एक्ट्रेस ने बेटे नील का चेहरा दुनिया को दिखाया.
शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस नेपाटी गौतम के साथ हाथों में हाथ डाले और बेटे नील के साथ नज़र आईं. इन फोटोज़ में नील बहुत ही क्यूट लग रहा है. फैंस को ये फैमिली फोटोग्राफ बहुत ही पसंद आ रहे हैं.
इन फोटोज में काजल एथेनिक लुक में रही हैं और हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही हैं. गौतम बहुत ही बेसिक और कैज़ुअल लुक में दिख रहे हैं.
नन्हा नील स्ट्रोलर में आराम करता हुआ नज़र आ रहा है. काजल पति और बेटे के साथ मुस्कुराते हुए पोज़ दे रही है.
काजल बेटे नील को स्ट्रोलर में लेकर चल रही हैं, तो वहीं गौतम सामान को कैरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शेयर की गई इन फैमिली तस्वीरों में मम्मी पापा के चलते हुए नील ने सारी लाइम लाइट चुरा ली है. नील की क्यूटनेस फैंस को दीवाना बना रही है.
काजल और गौतम 30 अक्टूबर, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे और 19 मई, 2022 को कपल के घर में बेबी बॉय का आगमन हुआ था.