सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग बीती रात यानी 30 अक्टूबर मुंबई के होटल में शादी रचाई. कोरोना की वजह से उनकी शादी में सिर्फ फैमिली, रिलेटिव और क्लोज़ फ्रेंड्स ही शामिल हुए.
काजल और गौतम की वरमाला, फेरों और अन्य रस्मों की फोटो सामने आ गई है और आते ही वायरल भी हो गई हैं.
दुल्हन के जोड़े में काजल बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्होंने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना का रेड कलर का हैवी लहंगा पहना था, जिसमें वो इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से नज़रें ही नहीं हट रहीं. हैवी ज्वेेेेेलरी, माथा पट्टी, कमरबंद और नेकलेस उनके ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
वहीं उनके दूल्हे गौतम ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है. दोनों की वरमाला का रंग भी व्हाइट है. दोनों साथ में मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं.
वेडिंग सेरेमनी से पहले काजल ने रेडी होते समय की एक फोटो भी शेयर की थी, इस तस्वीर में काजल बहुत ही प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैन्स को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया.
बता दें कि काजल की प्री वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उनके संगीत, मेहंदी और हल्दी की रस्मों की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आई थी.
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस ने बिजनेसमेन गौतम किचलू संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. काजल ने बताया था कि 30 अक्टूबर में वे दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.