Close

सोशल मीडिया पर छाए काजल अग्रवाल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज़, होनेवाले पति संग जमकर किया डांस! (Kajal Aggarwal’s Haldi Photos And Videos Goes Viral On Social Media)

सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर, शुक्रवार को मुंबई में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आज काजल अपने मंगेतर गौतम किचलू के साथ साथ सात फेरे लेंगी, लेकिन उससे एक दिन पहले यानि 29 अक्टूबर को काजल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी थी. जिसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस काजल ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जो  सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं- आइए हम भी देखते हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की सेरेमनी की तस्वीरें-

इन तस्वीरों और वीडियो में काजल हल्दी फंक्शन को खूब एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही है. हल्दी सेरेमनी के दौरान काजल फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए खूब खुश नज़र आ रही हैं. इन वीडियो और तस्वीरों मुस्कुराते हुए काजल क्यूट लग रही है. उनके चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही हैं कि अपनी लाइफ के नए फेस में प्रवेश करने के लिए बहुत उत्साहित और खुश है. बहुत सारी क्लिपों में काजल बिंदास होकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

काजल के हल्दी फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Kajal Aggarwal

इस तस्वीर में हल्दी की रस्म के दौरान फैमिली मेंबर काजल को हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Kajal Aggarwal's Haldi

- इस फंक्शन के दौरान काजल ने येलो कलर का सूट पहना हुआ था, साथ में फ्लोरल ज्वेलरी कैरी की थी.  इन ड्रेस अप  में काजल बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.

Kajal Aggarwal's Haldi

- काजल ने हल्दी सेरेमनी में बिना किसी की फिर्क किए खूब जमकर डांस किया.

Kajal Aggarwal's Haldi
Kajal Aggarwal's Haldi
Kajal Aggarwal's Haldi
Kajal Aggarwal's Haldi
  • इन तस्वीरों में काजल के होने वाले पति गौतम किचलू भी  दिखाई दे रहे है.
Kajal Aggarwal's Haldi

- अपने होने वाले पति गौतम किचलू की साथ काजल अग्रवाल सेल्फी लेते हुए

Kajal Aggarwal's Haldi

- ली और फ्रैंड्स के साथ काजल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं

Kajal Aggarwal's Haldi

काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगाई हुई थी. 

और भी पढ़ें : काजल अग्रवाल की मेहंदी की तस्वीर हो रही है वायरल, काजल ने हाथों में लगाई गौतम कीचलू के नाम की मेहंदी (Kajal Aggarwal’s Pre-Wedding Photos: Kajal Aggarwal Share Beautiful Mehendi Ceremony Photo On Instagram On Her Wedding To Gautam Kitchlu)

Share this article