Close

इस शख्स को डेट कर रही हैं काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा, जानें कौन हैं उनके कथित बॉयफ्रेंड (Kajol and Ajay Devgn’s daughter Nysa is Dating This Person, Know Who is Her Alleged Boyfriend)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की लाड़ली नीसा देवगन उन स्टार किड्स में शुमार हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. नीसा अक्सर अपने पब्लिक अपीयरेंस और दोस्तों संग पार्टीज़ को लेकर चर्चा में रहती हैं. नीसा को अक्सर अपने बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि वो उन्हें डेट कर रही हैं तो ज़रा ठहरिए, क्योंकि कथित तौर पर नीसा जिन्हें डेट कर रही हैं वो ओरहान नहीं, बल्कि कोई और है. आइए जानते हैं काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा के कथित बॉयफ्रेंड कौन हैं?

उससे पहले आपको बता दें कि 20 साल की नीसा ने सिंगापुर के यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया से पढ़ाई की है और अब वो स्विट्जरलैंड के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से आगे की पढ़ाई कर रही हैं. नीसा इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी का कोर्स कर रही हैं, जबकि फैन्स भी अक्सर नीसा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें जानने को बेताब रहते हैं. यह भी पढ़ें: नीसा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टारकिड्स (From Nysa Devgan to Suhana Khan, These Famous Bollywood Starkids are often Targeted by Trolls)

रिपोर्ट्स की मानें तो ओरी के साथ अक्सर पार्टियों में स्पॉट होने वाली नीसा कथित तौर पर वेदांत महाजन के साथ रिलेशनशिप में हैं. अगर आपने नीसा की पार्टी की तस्वीरें देखी होंगी तो ओरहान के अलावा वो वेदांत महाजन के साथ नज़र आती हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो नीसा वेदांत को डेट कर रही हैं, जो कि एक एंटरप्रेन्योर हैं. 

नीसा के कथित 25 वर्षीय बॉयफ्रेंड वेदांत एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-ऑनर हैं, जो मुंबई, दिल्ली और लंदन में बड़ी-बड़ी पार्टियां आयोजित करती है. एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, वेदांत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से एंटरप्रेन्योरशिप में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है, उनकी कंपनी द्वारा आयोजित इवेंट में रणवीर सिंह, कनिका कपूर जैसे कई सेलेब्स परफॉर्म कर चुके हैं.

अपने ग्लैमरस अपीयरेंस को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली नीसा को लेकर अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ये चीजें काफी परेशान करती हैं, क्योंकि आप इसे बदल नहीं सकते. बेटी के ट्रोल होने को लेकर अजय ने कहा था कि कई बार समझ नहीं आता है कि क्या करना है, क्योंकि ज्यादातर समय वैसी चीजें लिखी जाती हैं जो कि वास्तव में सच नहीं होती हैं, लेकिन उस पर रिएक्ट करने पर वो कई गुना और बढ़ जाती है. यह भी पढ़ें: नीसा देवगन हुई 20 की, काजोल और अजय देवगन ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लुटाया बेटी पर प्यार! (Nysa Devgan Turns 20, Kajol-Ajay Devgn Share Candid Pics Of Daughter, Shower Her With Love)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में जब अजय देवगन से बेटी नीसा के फिल्मी करियर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नीसा का फिलहाल फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है, वो फिलहाल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article