Close

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कमल हासन ने दिया विवादित बयान, कहा, ‘ये फिल्म सच नहीं… मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूं’ (Kamal Hassan reacts to The Kerala Story controversy, says- I am ‘dead against’ propaganda films)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की डायरेक्टेड और अदा शर्मा (Ada Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और तमाम कंट्रोवर्सीज़ के बावजूद ये फिल्म ब्लॉक बस्टर (The Kerala Story blockbuster)
साबित हुई है. फिल्म ने 22 दिनों में 194 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि अब भी कुछ् लोग फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने में लगे हुए हैं और इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम है कमल हासन (Kamal Hassan) है, जिन्होंने फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है और फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म कहा है.

कमल हासन ‘आईफा अवार्ड्स' के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने द केरल स्टोरी पर भी अपनी राय व्यक्त की. कमल हासन ने कहा कि वह प्रोपेगेंडा फिल्मों के खिलाफ हैं, क्योंकि ऐसी फिल्म झूठ पर आधारित होती हैं और देश के लोगों को विभाजित करती हैं. कमल हासन ने कहा, "मैं प्रोपेगेंडा फिल्मों के खिलाफ हूं. सिर्फ नीचे लोगो के तौर पर 'सच्ची कहानी' लिख देने भर से फिल्म सच नहीं हो जाती. यह वास्तव में सच्ची कहानी होनी चाहिए. और यह फिल्म सच नहीं है."

कमल हासन ने नए संसद भवन के बारे में भी अपनी राय दी है और कहा, 'राष्ट्रीय गौरव का ये पल पॉलिटिकल रूप से लोगों को आपस में बांटने जैसा हो गया है.' उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बॉयकोट करने की भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रहित में नई संसद के उद्घाटन का जश्न मनाऊंगा लेकिन राष्ट्रपति और विपक्षी पार्टी को इसमें शामिल न होने पर अपना विरोध भी जताता हूं.'

Share this article